Two Youth Drown In Dudhganga River: कोल्हापुर में दूधगंगा नदी में दो युवक डूबे, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी- VIDEO
कोल्हापुर जिले में कलम्मावाडी बांध के दूधगंगा नदी बेसिन में कल यानी सोमवार को दो युवक डूब गए. कोल्हापुर आपदा प्रतिक्रिया बल के प्रभारी कृष्णा सोराटे ने बतया कि दोनों युवको में एक का शव बरामद कर लिया गया है
Two Youth Drown In Dudhganga River:: महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में कलम्मावाडी बांध के दूधगंगा नदी बेसिन (Dudhganga River Basin) में सोमवार को दो युवक डूब गए थे. जिसकी सूचना आपदा प्रतिक्रिया बल और एनडीआरएफ (Disaster Response Force-NDR) को मिलने के बाद मौके पर पहुंची दोनों टीम ने नदी केडूबे दोनों युवक में एक युवक का शाव बरामद किया. घटना को लेकर कोल्हापुर आपदा प्रतिक्रिया बल के प्रभारी कृष्णा सोराटे (Krushna Sorate) ने बताया कि दोनों युवको में एक का शव बरामद कर लिया गया है. दूसरे युवक की तलाश जारी है.
बताया जा रहा है कि दोनों युवक दोस्त थे. वे पिकनिक मनाने के लिए यहां आये थे. नदी में जब दोनों नहा रहा रहे थे. इसी बीच बहाव में बह जाने की वजह से दोनों पानी मे डूब गए. यह भी पढ़े: Lonavala waterfall Tragedy: लोनावाला में पिकनिक मनाने गए डूबे 5 लोगों में अभी भी दो शव लापता, खोजने के लिए आज फिर चलाया जा रहा है अभियान- VIDEO
दूधगंगा नदी में दो युवक डूबे:
दूधगंगा नदी में दो युवक डूबे:
वहीं इससे पहले इसी रविवार को पुणे के लोनावल में पिकनिक मनाने गए एक ही परिवार के 5 लोगों की झरने में डूबने मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला समेत 4 बच्चे थे. ये सभी पुणे के भूशी बांध के पास पहाड़ी जंगलों में बह रहे झरने में नहा रहे थे. इसी बीच महिला समेत उसके चार झरने में तेज बहाव के चलते बह गए.