मां ने तीन साल के मासूम को बेरहमी से पीटा, बच्चे की हुई मौत

घटना के संबंध में झारखंड की रहने वाली महिला को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

मां ने तीन साल के मासूम को बेरहमी से पीटा, बच्चे की हुई मौत
प्रातीकात्मक तस्वीर (Photo: Twitter)

कोच्चि (Kochi) के समीप एक निजी अस्पताल में शुक्रवार सुबह उस तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई जिसकी मां ने बेरहमी से उसकी पिटाई की थी जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आयी थीं. अलुवा (Aluva) में जिस अस्पताल में बच्चे का इलाज चल रहा था वहां डॉक्टरों ने कहा कि लकड़ी की किसी चीज से पीटे जाने के कारण बच्चे के सिर पर चोट लगी और उसका इलाज चल रहा था. सिर पर चोट लगना ही बच्चे की मौत की वजह हो सकती है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल सकता है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि शरारत करने पर कथित तौर पर मां द्वारा पीटे जाने के बाद लड़का कोमा में चला गया था.

घटना के संबंध में झारखंड की रहने वाली महिला को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि उस पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) का मामला दर्ज किया जाएगा. इससे पहले उस पर आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश) और किशोर न्याय कानून की धारा 75 (बच्चे के साथ क्रूरता के लिए दंड) के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने बताया कि महिला ने कथित तौर पर बच्चे की पिटाई की और उसे प्रताड़ित किया. बच्चे के शरारत करने के कारण महिला ने ऐसा किया.

यह स्तब्ध करने वाली घटना तब प्रकाश में आयी जब बच्चे का पिता बुधवार रात को उसे अस्पताल लेकर आया। उसने बताया कि डेस्क से गिरने के कारण बच्चे को चोट लग गई. संदेह होने पर डॉक्टरों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने बताया कि ऐसा पता चला कि बच्चे को लकड़ी की किसी वस्तु से मारा गया और उसके शरीर के कई हिस्सों पर जलने की चोटें थीं. बच्चे के सिर पर चोटें आयी थीं. डॉक्टरों ने बताया कि मस्तिष्क का दायी तरफ का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. यह भी पढ़ें- पांच साल के बच्चे को मां के प्रेमी ने बेहरमी से पीट-पीटकर मार डाला, नहीं सुना पाया था गिनती

केरल सरकार ने कहा था कि वह बच्चे के इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी. सरकार ने बच्चे को बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने के लिए कोट्टायम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से विशेषज्ञों की एक टीम भी भेजी थी. पुलिस की एक टीम बच्चे के परिवार के बारे में जानकारी एकत्रित करने के लिए झारखंड रवाना हो गई है और वह यह भी पता लगाएगी कि क्या पिता और मां बच्चे के जैविक माता-पिता हैं.


संबंधित खबरें

Virat Kohli Trolled for Mother's Day Post: विराट कोहली को मदर्स डे पर अनुष्का की तस्वीर पहले डालने पर किया गया ट्रोल, फैंस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Emotional Quotes on Mothers Day 2025: ’माँ का आंचल सबसे सुकून भरी छांव होती है,’ ऐसे इमोशनल कोट्स भेजकर मातृत्व दिवस को सेलिब्रेट करें!

Mother's Day 2025: 'मदर्स डे' पर सीएम हेमंत, पूर्व सीएम रघुवर, अर्जुन मुंडा और कई मंत्रियों ने लिखे भावुक पोस्ट, मां के साथ साझा की तस्वीरें

Salman Khan Mother’s Day Post: सलमान खान ने मदर्स डे पर साझा की प्यारी तस्वीर, लिखा इमोशनल कैप्शन (View Pic)

\