श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के किश्तवाड़ (Kishtwar) जिले के होंजार गांव में बादल फटने की घटना के बाद लापता लोगों का पता लगाने का अभियान जारी है. इलाके में बुधवार की सुबह बादल फटने की घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 1 दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. इस घटना में 21 घर, एक राशन भंडार, एक पुल, एक मस्जिद और गायों के लिए बनी शेड भी क्षतिग्रस्त हो गई. 19 लोग अभी तक लापता हैं, उनकी तलाश की जा रही है. बड़ी साजिश रचने की फिराक में पाकिस्तान, ड्रोन हमले के बाद अब सुरक्षाबलों को आ रहे फेक कॉल्स- अलर्ट जारी.
एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया,"बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. 7 लोगों की मृत्यु, 12 लोग घायल और 19 लोग लापता है. अचानक से सैलाबा आया. ऐसा सैलाब पहले कभी नहीं आया. 4-5 मकान बर्बाद हो गए. हम चाहते हैं कि जो लोग बच गए हैं सरकार उन्हें यहां से निकाले."
किश्तवाड़ में तबाही
जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ के हुंजर में बादल फटने से भारी नुक़सान हुआ। 7 लोगों की मृत्यु, 12 लोग घायल और 19 लोग लापता है।
एक व्यक्ति ने बताया, "अचानक से सैलाबा आया। ऐसा सैलाब पहले कभी नहीं आया। 4-5 मकान बर्बाद हो गए। हम चाहते हैं कि जो लोग बच गए हैं सरकार उन्हें यहां से निकाले।" pic.twitter.com/4qgNtlw1FJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2021
किश्तवाड़ DDC चेयरपर्सन पूजा देवी ने कहा, 19 लोग अभी भी लापता हैं. मैं चाहती हूं कि जिनकी मृत्यु हुई है उनके परिजनों को 10 लाख और घायलों को 2 लाख का मुआवज़ा दिया जाए. आने वाले वक्त में ऐसा ना हो इसके लिए केंद्र सरकार को यहां आपदा टीम तैनात करनी चाहिए.
बचाव अभियान जारी
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, सेना और SDRF का संयुक्त बचाव अभियान जारी है, ताकि नौ महिलाओं सहित लापता लोगों की तलाश की जा सके. पुलिस महानिदेशक सह होम गार्ड, सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ के कमांडेंट जनरल वीके सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की एक टीम जम्मू से किश्तवाड़ के लिए आज सुबह पौने छह बजे रवाना हुई.
SDRF team along with Civil Administration rescued civilians trapped in Honzar, Kishtwar due to flash flood & airlifted by IAF helicopter of Air Force Station Jammu: PRO Jammu Defence pic.twitter.com/1nnA7pQ7s7
— ANI (@ANI) July 29, 2021
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू क्षेत्र) मुकेश सिंह बुधवार की रात सड़क मार्ग से किश्तवाड़ पहुंचे और जिला अस्पताल में घायल लोगों से मुलाकात की.
घटना में मरने वाले लोगों के परिजन के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ने पांच लाख रुपये मुआवजा और जख्मी लोगों को 50-50 हजार रुपये तथा एसडीआरएफ के तहत 12,700 रुपये देने की घोषणा की है.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा था, ‘‘जम्मू-कश्मीर सरकार प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए हरसंभव सहयोग देगी. इन विषम परिस्थतियों में प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों का सहयोग करना हमारा कर्तव्य है.’’