Kishor Bhegade Arrested: पुणे के मावल विधानसभा के उम्मीदवार रहे बापू भेगड़े के भतीजे पर नाबालिग को पीटने का आरोप,  VIDEO वायरल होने पर गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pexels)

Kishor Bhegade Arrested: पुणे के मावल विधानसभा के पूर्व उम्मीदवार बापू भेगड़े के भतीजे किशोर भेगड़े की गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में किशोर भेगड़े एक नाबालिग बच्चे को थप्पड़ मारते और बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुणे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

बच्चों के साथ मामूली विवाद पर हमला

पुलिस के अनुसार, यह घटना पुणे के गहुंजे स्थित हाई-प्रोफाइल लोढा सोसाइटी के क्लब हाउस में घटी. किशोर भेगड़े के बेटे का वहाँ खेलते समय अन्य बच्चों के साथ मामूली विवाद हो गया. इसी बात को लेकर गुस्से में आकर किशोर भेगड़े ने क्लब हाउस में घुसकर बच्चों पर हमला किया. वायरल वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक लड़के के पेट में जोर से घूंसा मारा, जिसके बाद वह दर्द से रोने लगा. वीडियो में बच्चा अपनी गलती के लिए माफी मांगता नजर आया, लेकिन किशोर भेगड़े ने उस पर रहम नहीं दिखाया और हमला जारी रखा. यह भी पढ़े: Kolkata Shocker: नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में TMC नेता का बेटा गिरफ्तार, पीड़िता की हुई मौत

बापू भेगड़े का भतीजा गिरफ्तार

शिकायत के बाद गिरफ्तारी

परिजनों की शिकायत के बाद शिरगांव पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए किशोर भेगड़े को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जूट गई