Kisan Morcha: उद्धव ठाकरे बोले- सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम को किसानों से बात करनी चाहिए
Uddhav Thackeray | Photo: ANI

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने बुधवार (15 मार्च) को कहा कि किसान मोर्चा 20 मार्च को मुंबई आ रहा है. उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे ने सत्ता में रहते हुए किसानों की चिंताओं को सुना था. लेकिन आज उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. उन्होंने यह भी पूछा कि वर्तमान सरकार पुरानी पेंशन योजना को लागू क्यों नहीं कर सकती. किसानों के पास मांगों की एक सूची है, जिसमें प्याज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य, कृषि उपज और दुग्ध उत्पादों के लिए उचित मूल्य, बिजली बिल माफी, वन अधिकार अधिनियम (FRA) को लागू करने में देरी आदि शामिल हैं.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब तक इस सरकार की तरफ से कोई बात करने नहीं गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे अपनी मांगों को लेकर इतनी दूर आ रहे हैं.