Kidnapping Video: मुंबई में बिजनेसमैन का अपहरण? शिंदे गुटे के विधायक प्रकाश सुर्वे के बेटे समेत 15 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के ऑफिस में 10 से 15 लोग आए और कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजकुमार सिंह को पीटा और बंदूक की नोक पर उनका अपहरण कर लिया.

(Photo Credits: Twitter)

Prakash Surve's Son Raj Surve Allegedly Kidnapped: एक कारोबारी के अपहरण और पिटाई का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में शिवसेना शिंदे विधायक प्रकाश सुर्वे के बेटे राज सुर्वे के खिलाफ मामला दर्ज होने से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है.

मुंबई पुलिस ने कल गोरेगांव पूर्व क्षेत्र से फिरौती के लिए एक व्यापारी राजकुमार सिंह का अपहरण करने के आरोप में शिवसेना (शिंदे गुट) विधायक प्रकाश सुर्वे के बेटे राज सुर्वे और अन्य के खिलाफ वनराई पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस ने राज सुर्वे समेत 5 आरोपियों को नामजद किया है और 10-12 अज्ञात आरोपियों का भी एफआईआर में जिक्र है. मामले की जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है.

चौंकाने वाली घटना बुधवार को गोरेगांव स्थित कंपनी 'ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन' के कार्यालय में हुई. बुधवार दोपहर पता चला कि ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के ऑफिस में 10 से 15 लोग आए और कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजकुमार सिंह को पीटा और बंदूक की नोक पर उनका अपहरण कर लिया.

अपहरण का CCTV फुटेज आया सामने

विधायक प्रकाश सुर्वे (प्रकाश सुर्वे) के बेटे राज सुर्वे पर एक बिजनेसमैन के अपहरण और पिटाई का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में राज सुर्वे समेत 10 लोगों के खिलाफ गंभीर अपराध दर्ज किया गया है.

संबंधित व्यवसायी द्वारा बंदूक का भय दिखाकर स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर लेने की शिकायत दर्ज करायी गयी है. साथ ही कारोबारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि अगर वह इस मामले में शिकायत करेंगे तो उन्हें झूठे मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी गई है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

इस बीच विधायक प्रकाश सुर्वे एक वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. शिवसेना शिंदे गुट की नगरसेविका शीतल म्हात्रे के साथ एक रैली का वीडियो सामने आया था. शीतल म्हात्रे की ओर से कहा गया कि वीडियो एक मॉर्फ है.

Share Now

\