जयपुर, 4 जुलाई: राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट में अपनी बेटी का अपहरण करने वाले बदमाशों का पीछा कर रहे एक पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी वारदात की जानकारी रविवार देर रात को हुई खबर गांव में फैलते ही ग्रामीणों ने थाने पर जाम लगा दिया सात घंटे बाद वे मृतक का पोस्टमाॅर्टम कराने देने को तैयार हुए. यह भी पढ़े: Rajasthan Shocker: राजस्थान में फिर लूटी एक नाबालिग लड़की की अस्मत, अपहरण के बाद दो लोगों ने किया गैंगरेप, एक गिरफ्तार
पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है थाना प्रभारी नाथूलाल मीणा ने बताया कि मृतक की विधवा की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है शिकायत के अनुसार दंपति रविवार देर रात खेत से लौट रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि बदमाश उनकी बेटी को जबरदस्ती घर से खींच रहे हैं.
पिता ने अपनी बाइक से उनका पीछा करने की कोशिश की. लेकिन दो बदमाशों ने उनकी बाइक रोकी और पीट-पीटकर हत्या कर दी इसके बाद आरोपी राजाराम, राजेंद्र और एक अन्य व्यक्ति लड़की को बीच रास्ते में छोड़कर भाग गए थानाप्रभारी नाथूलाल मीणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.













QuickLY