Kharge on Withdrawal of Rs 2000 Note: खड़गे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- प्रधानमंत्री जब भी जापान जाते हैं, भारत में नोटबंदी होती है
Mallikarjun Kharge | Photo: ANI

बेंगलुरू, 20 मई: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी जापान जाते हैं, तो वह भारत में नोटबंदी लागू कर देते हैं. खड़गे ने यहां कांटीरवा स्टेडियम में कर्नाटक की नई कांग्रेस सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा, पिछली बार जब प्रधानमंत्री मोदी जापान गए थे, तो उन्होंने 1,000 रुपये के बैंक नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया था. इस बार, उन्होंने 2,000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह भी पढ़ें: Rs 2000 Note Withdrawn: 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने भड़की कांग्रेस, कहा- पहली नोटबंदी पर पर्दा डालने के लिए की गई ‘दूसरी नोटबंदी’

उन्होंने कहा, इन कदमों से देश को फायदा नहीं होगा. इसके बजाय देश को नुकसान होगा. प्रधानमंत्री मोदी देश के लोगों को किसी न किसी तरह से परेशान करना चाहते हैं. खड़गे ने कहा कि राज्य में नई कांग्रेस सरकार वह है, जो प्यार फैलाती है.

उन्होंने कहा, यह सरकार सभी को साथ लेकर चलेगी. हम अलग-अलग बातें कहने और करने वाली भाजपा के विपरीत अपनी बात रखेंगे. सिद्दारमैया और डी.के. शिवकुमार ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. आठ अन्य मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली.