पटना: देशभर के युवाओं के चहेते और लाखों दिलों की धड़कन बन चुके मशहूर यूट्यूबर और एजुकेटर खान सर ने चुपके-चुपके शादी रचा ली है. सोशल मीडिया पर जैसे ही यह खबर आई, फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया. इतने वर्षों तक निजी जीवन को गोपनीय रखने वाले खान सर ने आखिरकार अपने जीवन के इस खास मोड़ की जानकारी खुद अपने छात्रों को एक वीडियो के जरिए दी. सबसे पहले आप लोगों को बताया, क्योंकि मैं जो कुछ भी हूं, आप सबकी वजह से हूं” खान सर
अपने खास अंदाज में खान सर ने वीडियो में बताया कि उनकी शादी की तारीख पहले से तय थी, लेकिन उसी दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात बन गए थे. उन्होंने कहा, "देश पहले आता है, शादी बाद में. इसलिए हमने कोई भी न्योता नहीं दिया." लेकिन अब जब माहौल थोड़ा शांत है, तो 2 जून को पटना में रिसेप्शन रखा गया है और 6 जून को छात्रों के लिए एक विशेष भोज का आयोजन किया जाएगा.
कौन है दुल्हन?
सूत्रों के मुताबिक, खान सर की पत्नी का नाम A. S. खान बताया जा रहा है. हालांकि, न ही उनकी फोटो सामने आई है और न ही पूरा नाम. हमेशा अपनी निजी ज़िंदगी को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखने वाले खान सर ने इस बार भी वही रुख अपनाया है.
जो लोग रिसेप्शन में आमंत्रित हैं, उन्हें डिजिटल इनविटेशन भेजा गया है, जिसमें सिर्फ “Khan Sir” लिखा है. न असली नाम, न पत्नी का जिक्र. सब कुछ उतना ही सादा और शालीन जितना कि खान सर खुद.
खान सर जैसा कोई नहीं
सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन देखते ही बन रहा है. कोई लिख रहा है, "सर ने फिर से सादगी का मिसाल पेश किया", तो कोई कह रहा है, "भाभीजी की एक झलक तो दिखा दो सर!" हालांकि खान सर ने हँसते हुए कहा कि वो अभी इस बात को निजी ही रखना चाहते हैं, और उन्होंने फैंस से थोड़ा सब्र रखने की अपील की.
खान सर नाम नहीं, एक ब्रांड है
बता दें कि खान सर का असली नाम अब भी एक रहस्य बना हुआ है. कई लोग उन्हें 'फैसल खान' मानते हैं, लेकिन उन्होंने कभी इसे स्वीकार या खारिज नहीं किया. उनके पढ़ाने का अंदाज, विषयों को आम बोलचाल में समझाने की कला, और छात्रों से जुड़ाव — यही सब उन्हें ‘क्लासरूम का सुपरस्टार’ बनाता है.













QuickLY