Budget 2024 Key Highlights: दो करोड़ नए घर, 300 यूनिट फ्री बिजली, आम जनता को बजट में क्या मिला? यहां पढ़ें

वित्त मंत्री ने संसद के संयुक्त सदन मोदी सरकार की 10 साल की उपलब्धियां गिनाईं. अपने भाषण में निर्मला सीतारमण ने सरकार की विभिन्न पहलों, योजनाओं, महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण और पर्यटन सहित अन्य चीजों के बारे में बात की.

Nirmala Sitharaman | ANI

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट 2024 (Budget 2024) पेश कर दिया है. 1 घंटे से कम समय वाले वाले अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए. किसानों से लेकर महिलाओं और आम लोगों के लिए कुछ खास ऐलान किए गए. हालांकि, मिनी बजट से देशवासियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीदें थीं. लेकिन, केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट की परंपरा के मुताबिक ऐसी कोई बड़ी घोषणा नहीं की है. यह चुनावी साल है इसलिए यह बजट अंतरिम बजट है. पूर्ण बजट नई सरकार जुलाई में पेश करेगी. Income Tax Slab Budget 2024: टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, बजट में वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स को लेकर क्या कहा- यहां पढ़ें.

अंतरिम बजट में मोदी सरकार टैक्स पेयर्स को कोई राहत दी. सरकार ने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है. वित्त मंत्री ने संसद के संयुक्त सदन मोदी सरकार की 10 साल की उपलब्धियां गिनाईं. अपने भाषण में निर्मला सीतारमण ने सरकार की विभिन्न पहलों, योजनाओं, महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण और पर्यटन सहित अन्य चीजों के बारे में बात की.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की मुख्य बातें निम्नलिखित हैं-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री के भाषण के समापन के बाद अपनी सरकार के अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए, इसे देश के भविष्य के निर्माण का बजट बताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का अंतरिम बजट समावेशी होने के साथ-साथ नवोन्वेषी भी है. इस बजट में निरंतरता का विश्वास है. उन्होंने कहा, 'ये बजट विकसित भारत के चार स्तंभों- युवा, गरीब, महिला और किसान... सभी को सशक्त करेगा. इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है. मैं वित्त मंत्री और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं'.

Share Now

\