Keshav Prasad Maurya on Akhilesh Yadav: केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव के पीडीए को बताया 'परिवारवाद-दंगाई-अपराधी’ का गठबंधन
Keshav Prasad Maurya (img: tw)

लखनऊ, 2 नवंबर : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीडीए पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश का पीडीए 'परिवारवाद-दंगाई-अपराधी’ का गठबंधन है.

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव का ‘पीडीए’ असल में एक छलावा है यह ‘पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक’ का नहीं, बल्कि ‘परिवारवाद-दंगाई-अपराधी’ का गठबंधन है. उन्होंने आगे लिखा कि दूसरी ओर, भाजपा का ‘पीडीए’ है प्रगति, विकास और सुशासन! भाजपा ने सुशासन और भ्रष्टाचार-मुक्त भारत के अपने संकल्प को दृढ़ता से निभाते हुए विकास के पथ पर देश को आगे बढ़ाया है. यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: 30 नवंबर तक प्रयागराज की सड़कें होंगी सुदृढ़, 50 परियोजनाओं ने पकड़ी गति

केशव प्रसाद ने लिखा कि अब जनता जानती है कि असली पीडीए कौन लेकर आया है, जो देश की तरक्की में यकीन रखता है, या वो जो केवल झूठे नारों में. ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के ल‍िए प्रचार चल रहा है. सपा मुखिया अपने पीडीए फार्मूले की बात हर जनसभा और हर कार्यक्रम में कर रहे हैं.

उन्होंने हरदोई में पत्रकारों से कहा कि भाजपा नकारात्मक राजनीति करती है, नफरत फैलाती है. भाजपा सरकार पीडीए की ताकत से घबराई हुई है, इसलिए राजनीति के इतिहास का सबसे खराब और नकारात्मक नारा लेकर आई. उन्‍होंने कहा, पीडीए सबको जोड़ेगा और जीतेगा. पीडीए परिवार सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ा रहा है. सामाजिक सद्भाव के रास्ते पर चल रहा है. विधानसभा उपचुनाव में भाजपा सभी नौ सीटें हारने जा रही है. सपा मुखिया ने इस फार्मूले का इस्तेमाल कर अपने उम्मीदवार भी तय किए हैं.