Kerala Road Accident: केरल में सड़क दुर्घटना में 5 की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

कोझीकोड: केरल (Kerala) के कोझीकोड की स्थानीय पुलिस ने सोमवार तड़के करीब 4.45 बजे हुए सड़क हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है. एक लॉरी चालक के अनुसार एक कार उसके वाहन (Vehicle) से टकराने से पहले तीन बार पलट गई. लॉरी चालक ने पुलिस को बताया कि उसने कोई गलती नहीं की है और कार बहुत तेज गति से आ रही थी. Child Pornography In Kerala: केरल पुलिस ने चाइल्ड पोर्न मामले में 28 लोगों को किया गिरफ्तार

संदेह की बात यह है कि कार के साथ दो अन्य वाहन भी थे, जो दुर्घटना का शिकार हुए. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हादसे के वक्त इतने युवक एयरपोर्ट से क्यों जा रहे थे या लौट रहे थे. पुलिस ने छह अन्य युवकों को हिरासत में लिया है जो दूसरी कार में थे और उनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने अब सीसीटीवी फुटेज की तलाश शुरू कर दी है और विस्तृत जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोग तुरंत हरकत में आए और पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई.

मौके पर मौजूद पुलिस निरीक्षक ने कहा, "कार में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई." हादसे में मारे गए पांचों युवक पलक्कड़ के रहने वाले थे और कोझिकोड हवाईअड्डे से लौट रहे थे. प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया गया है कि दुर्घटनास्थल पर शराब की बोतलें मिली हैं.