PM Modi On Wayanad landslide: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के वायनाड में 30 जुलाई को जिन इलाके में भूस्खलन हुआ था. उन इलाकों का शनिवार को दौरा करने पहुंचे थे. प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने और पीड़ितों से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने मदद को लेकर बड़ा आश्वासन दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार और देश इस संकट में यहां के पीड़ितों के साथ है. मैं विश्वास दिलाता हूं सभी पीड़ितों और उनके परिजनों को हम सब इस संकट में उनके साथ हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा सरकार में नीति नियमों के तहत सहायता राशि दी गई है. हम और भी राशि देने की क़वायद करेंगे. बहुत ही उदारता पूर्वक सभी समस्याओं के समाधान के लिए केरल सरकार के साथ भारत सरकार खड़ी रहेगी. जिन्होंने अपनो को खोया है उनके लिए एक लंबे समय तक की योजना बनाने का निर्णय लिया है. यह भी पढ़े: Wayanad Landslide: वायनाड में सभी विचारधारा, समुदायों के लोग आगे आए, सरकार राष्ट्रीय आपदा घोषित करे- राहुल गांधी
संकट की इस घड़ी में केरल सरकार के साथ है केंद्र, पीएम मोदी
#WATCH | Kerala | Wayanad landslide: Prime Minister Narendra Modi says "I had a conversation with CM Pinarayi Vijayan the morning when the incident took place and assured him that we will provide assistance and try to reach the spot as soon as possible. NDRF, SDRF, Army, Police,… pic.twitter.com/CaLZnnDbhO
— ANI (@ANI) August 10, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि 1979 में जब गुजरात के मोरबी में बारिश के बाद डैम नष्ट हुआ था और उसका सारा पानी शहर में घुस गया था, 2500 से ज़्यादा लोग इससे प्रभावित हुए थे. उस समय मैंने वॉलेंटियर के रूप में कार्य किया था और मैं ऐसी आपदा की परिस्थिति को भलीभांति जानता हूं. मुसीबत की इस घड़ी में केंद्र सरकार केरल के साथ हैं.
पीएम मोदी बच्चों से भी मिले:
अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने क्षतिग्रस्त जी.वी.एच.एस. स्कूल वेल्लारमाला का दौरा किया और पूछा कि कितने बच्चों ने अपने अपने माता-पिता को खोया है. हवाई जहाज से कलपेट्टा में उतरने के बाद, वह सबसे पहले क्षतिग्रस्त सरकारी जी.वी.एच.एस. स्कूल वेल्लारमाला में पहुंचे. भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी से पूछा, “कितने बच्चों ने अपने प्रियजनों को खोया है.”
वायनाड हादसे में 416 लोग मारे गए हैं
केरल में वायनाड में 30 जुलाई को भारी बारिश के बाद भूस्खलन की घटना में 416 लोग मारे गए थे और 150 से अधिक लापता हो गए थे. लापता ज्यादातर लोगों की लाशें बरामद कर ली गई है. लेकिन कुछ लाशों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.