Idukki Tragedy: केरल के इडुक्की जिले के वझवट्टा में स्थित गिरिज्योति CMI पब्लिक स्कूल में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, यहाँ चार वर्षीय प्ले-स्कूल छात्रा हैज़ल बेन स्कूल परिसर में ही स्कूल बस की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बस से उतरने के बाद हुआ हादसा
केरल पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब हैज़ल बस से उतरकर आगे की ओर चलने लगी। उसी दौरान वह बस के आगे वाले पहिये के नीचे आ गई. बस का टायर उसके शरीर के ऊपर से गुजर गया। अन्य बच्चों के चीखने पर चालक ने बस तो रोक दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. तुरंत अस्पताल ले जाने के बावजूद हैज़ल को बचाया नहीं जा सका. यह भी पढ़े: Lalbagh Hit and Run Case: लालबाग हिट एंड रन केस ने दो साल की बच्ची की मौत, 11 साल का भाई घायल, आरोपी गिरफ्तार
हादसे में एक अन्य बच्ची घायल
इस घटना में एक अन्य बच्ची इनाया फ़ैज़ल भी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसकी टांग में गंभीर चोटें आई हैं, और उसे इडुक्की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.













QuickLY