केरल के इस आईएस अफसर ने किया ऐसा काम की सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है तारीफ

जिला कलेक्टर की तस्वीरें फेसबुक पर अपलोड की गयी है. जिसकी तारीफ सभी कर रहे है. साथ ही सोशल मीडिया पर इसे तेजी से शेयर किया जा रहा है.

केरल के इस आईएस अफसर ने किया ऐसा काम की सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है तारीफ (Photo Credit-Facebook)

केरल: सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ अच्छी और बुरी चीजें वायरल होती रहती है. जिन्हे लेकर खूब चर्चा भी होती है. साथ ही बड़ी संख्या में लोग उन्हें शेयर भी करते है. ऐसे ही एक वाकये के बारे में हम आपको बताना चाहते है. बता दें कि मिड-डे-मिल की क्वालिटी को लेकर अक्सर खबरें आती रहती है. इसी कड़ी में सरकारी स्कूल में मिलने वाले मिड-डे-मील की क्वालिटी जानने के लिए सरप्राइज दौरे पर स्कूल पहुंचे केरल के एक आईएएस अधिकारी बच्चों के साथ लंच करने का फैसला किया। इसके लिए सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है. न सिर्फ बच्चों, बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स को भी उनका साथ लंच करना अच्छा लगा.

जानकारी के अनुसार अलापुझा के जिला कलेक्टर एस सुहास बुधवार को श्री देवी विलासम (एसडीवी) स्कूल पहुंचे. वह यहां लंच के वक्त स्कूल में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता चेक करने पहुंचे थे. यह चेक करने के लिए कि खाना कैसा है, उन्होंने बच्चों के साथ मिड-डे मील शेयर करने का फैसला किया. उन्होंने बच्चों के बीच बैठकर उनके साथ लंच भी किया.

जिला कलेक्टर की तस्वीरें फेसबुक पर अपलोड की गयी है. जिसकी तारीफ सभी कर रहे है. साथ ही सोशल मीडिया पर इसे तेजी से शेयर किया जा रहा है.

इस पुरे मामले पर बात करते हुए अधिकारी ने कहा कि उन्होंने बच्चों के साथ मोर (हल्दी लस्सी), वेल्लारिका कूतान (खीरे की सब्जी) और चावल खाया. IAS ने माना कि खाना अच्छा था. इसके अलावा वह लाइब्रेरी और कम्प्यूटर लैब भी गए.बहरहाल आईएएस अधिकारी के इस फैसले के बारें में जिसने भी सुना वह उनकी तारीफ करने से रुक नहीं पाया.

Share Now

\