कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश के हर राज्य से कोरोना से संक्रमित मरीज पाए जा रहे. वहीं, COVID-19 महामारी और केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मद्देनजर केरल हाई कोर्ट (Kerala High Court) ने 31 अगस्त तक सभी जगहों पर सार्वजनिक विरोध प्रदर्शनों ( Banned All Public Protests) पर प्रतिबंध लगा दिया. इससे पहले 15 जुलाई को कोर्ट ने 31 जुलाई तक सभी सार्वजनिक विरोध प्रदर्शनों पर रोक लगा दी थी. इस फैसले के पीछे यही मंशा है कि लोग प्रदर्शन के दौरान कहीं एकत्र न हों और इससे कोरोना का संक्रमण नहीं बढ़ेगा. अन्य राज्यों की भांति इस वक्त केरल भी कोरोना से जंग लड़ रहा है. कोरोना के मरीजों के संख्या केरल में भी तेजी से बढ़ रही है.
राज्य सरकार द्वारा जो ताजा आंकड़ा रविवार को जारी किया गया था. उसके मुताबिक केरल में रविवार को COVID-19 से संक्रमण के 1,169 नये मामले सामने आए थे. जिसके बाद केरल में कुल संक्रमितों की संख्या 25 हजार के पार चली गई. वहीं कोरोना वायरस के कारण अब तक केरल में अब तक 82 लोग जान गंवा चुके हैं. केरल में रविवार को जिन जिलों में कोरोना के सबसे अधिक केस पाए गए. उनमे एर्नाकुलम में 128, मलप्पुरम में 126 और कासरगोड में 113 लोग संक्रमित पाये गये हैं. यह भी पढ़ें:- COVID-19 Vaccine Update: ऑक्सफोर्ड के कोरोना वैक्सीन COVISHIELD का भारत में होगा दूसरे-तीसरे चरण का ट्रायल, DCGI ने एसआईआई को दी मंजूरी.
ANI का ट्वीट:-
Kerala High Court extends ban on all protests in public places until August 31, in view of COVID-19 pandemic and the guidelines issued by the Union Government. On July 15, the Court had banned all public protests until July 31. pic.twitter.com/DDbqG5VZqk
— ANI (@ANI) August 3, 2020
वहीं, नजर डालें तो देश में हर दिन कोरोना वायरस मरीजों की संख्या डरा देने वाली है. दरअसल भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 52,972 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 771 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी के साथ देश में संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,803,695 तक पहुंच गया है.