नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को ऑक्सफोर्ड (Oxford) के वैक्सीन (Vaccine) का इंसानों पर दूसरे और तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल करने की अनुमति मिल गई है. भारत के शीर्ष औषधि नियामक ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया (DCGI) ने कोविड-19 पर बनाई गई एक विशेषज्ञ समिति की सिफारिश के बाद एसआईआई को मंजूरी प्रदान की है.
मिली जानकारी के मुताबिक डीसीजीआई (DCGI) ने एसआईआई (SII) को दूसरे और तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल एक्सपर्ट कमिटी (SEC) की सिफारिशों के आधार पर करने के लिए मंजूरी दी है. हाल ही में केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के तहत संचालित समिति की सिफारिशों को मंजूरी के लिए भारत के औषध महानियंत्रक (डीसीजीआई) को भेजा गया था. Coronavirus Vaccine Update: केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने कहा- ऑक्सफोर्ड के COVID-19 टीका के दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण प्रोटोकॉल को किया जाए संशोधित
एक तेज नियामक प्रतिक्रिया के रूप में प्रस्ताव पर इस सप्ताह की शुरुआत में एक वर्चुअल मीटिंग के जरिए विचार-विमर्श किया गया. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के परीक्षण के चरण-1 में वैक्सीन के नतीजों को ध्यान में रखते हुए COVISHIELD (SII-ChAdOx1 nCoV-19) के दूसरे और तीसरे चरण के परिक्षण की अनुमति दी गई.
दुनियाभर में कोरोना वायरस की चपेट में आने से अब तक लाखों लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हर दिन लाखों संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे है. अब तक कोविड-19 (COVID-19) के इलाज के लिए कोई निश्चित दवा नहीं बन सकी है. हालांकि भारत समेत कई देशों में इस जानलेवा बीमारी के लिए वैक्सीन (Vaccine) विकसित करने का काम तेजी से चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोविड-19 वैक्सीन पूरी दुनिया में सैकड़ों लैब में विकसित की जा रही है, लेकिन अभी तक केवल दर्जनभर वैक्सीन सफलता के थोड़ा करीब पहुंच सके है.