बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस (COVID-19) के मामलों में गिरावट नजर आ रही है. केरल (Kerala) में कोरोना संक्रमण के मामले पहले से कम हो गए हैं. इस बीच स्वास्थ्य विशेषज्ञ का कहना है कि केरल में कोरोना का पीक गुजर चुका है. हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो केरल में कोरोना वायरस का पीक खत्म हो गया है. एम्स के प्रोफेसर डॉ संजय राय ने कहा कि बीते दो-तीन महीने में कोरोना वायरस के डेटा को देखने से पता चलता है कि केरल में कोरोना का पीक खत्म हो गया है और अगले दो सप्ताह के भीतर संक्रमण की संख्या में बड़ी गिरावट नजर आने लगेगी. When will COVID End: आखिर कब खत्म होगा कोरोना? जानें क्या कहते हैं वैज्ञानिक.
केरल में संक्रमण के मामले अब लगभग आधे हो गए हैं. कोरोना के पीक में जहां केरल में रोजाना 30 हजार नए केस सामने आ रहे थे, वहीं आज इसकी संख्या आधी हो गई है. मंगलवार को केरल में कोरोना के 15,876 नए केस दर्ज किए गए.
बता दें कि राज्य में सितंबर के पहले सप्ताह के दौरान रोजाना संक्रमण के लगभग 30 हजार या उससे अधिक मामले सामने आ रहे थे, लेकिन उसके बाद संक्रमण में कमी आई है. राज्य में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 1,98,865 है. राज्य में संक्रमण दर 15.12 प्रतिशत है.
मंगलवार को केरल के 14 जिलों में त्रिशूर में सबसे अधिक 1,936 ताजा मामले दर्ज किए गए, इसके बाद एर्नाकुलम में 1,893, तिरुवनंतपुरम में 1,627, पलक्कड़ में 1,591, मलप्पुरम में 1,523, कोल्लम में 1,373, अलाप्पुझा में 1,118, कोझीकोड में 1,117), कन्नूर में 1,099 और कोट्टायम में 1,043 मामले दर्ज किए गए.
देश में 27,176 नए केस
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 27,176 मरीज मिले और 284 संक्रमितों की मौत हुई. देश में फिलहाल 3 लाख 51 हजार 87 मरीजों का इलाज जारी है. केरल और महाराष्ट्र में कम हुए मामलों से संक्रमण का ग्राफ नीचे आया है. महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 3,530 नए मामले आए जबकि 52 मरीजों की मौत दर्ज की गई.