तिरुवनंतपुरम, 21 नवंबर: देश के कई राज्यों में एक बार फिर से बढ़ रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों से लोग डरे हुए हैं. कोरोया वायरस के बढ़ते प्रकोप का असर केवल कार्यालयी कामकाज पर ही नहीं पड़ रहा है. इसका असर अब खेती और किसानों पर भी दिखने लगा है. यही कारण है कि केरल (Kerala) के कोट्टायम (Kottayam) जिले में मजदूरों की कमी के कारण किसानों को अपने खेतों में ड्रोन (Drone) से उर्वरकों का छिड़काव करना पड़ रहा है. ताकि फसल को कोई नुकसान ना हो और अच्छी पैदावार हो.
कोट्टायम में कोरोना वायरस महामारी की वजह से किसानों को अनेकों प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में कोट्टायम के एक किसान का कहना है कि प्रदेश में मौजूदा समय में मजदूरों की भारी किल्लत है. ऐसे में फसल को बीमारी से बचाने और अच्छी पैदावार करने के लिए हम ड्रोन की मदद ले रहे हैं.
#WATCH | A drone sprays fertiliser at a field in Kottayam, Kerala. Farmers are using the device due to a shortage of labourers as a fallout of #COVID19. https://t.co/681Ru5ZFPU pic.twitter.com/EQfasdyfGl
— ANI (@ANI) November 21, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,028 नए मामले, कुल संख्या 5,49,541 हुई
बात करें केरल में कोरोना वायरस महामारी के बारे में तो यहां मौजूदा समय में कोरोना से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 67 हजार 9 सौ 54 है. वहीं इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से अबतक राज्य में 1 हजार 9 सौ 97 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से 4 लाख 81 हजार 7 सौ 18 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.