केरल (Kerala) के सरकारी स्कूलों में 10वीं क्लास की एक किताब में यह बताया गया है कि शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने से ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस (HIV) फैलता है. इस तरह की गलत जानकारी 10वीं क्लास की बायोलॉजी की किताब में छपी है. दरअसल, केरल स्थित पलक्कड़ जिले में जनरल मेडिसिन के प्रैक्टिश्नर डॉक्टर अरुण ने उस पेज की तस्वीर पोस्ट की है जिसे लेकर विवाद हो रहा है. किताब के पेज नंबर 60 पर बताया गया है कि एचआईवी विवाह पूर्व या विवाहेत्तर यौन संबंधों की वजह से फैल सकता है.
किताब के इस पेज पर उन चार वजहों का जिक्र किया गया है जिनके कारण किसी को एचआईवी हो सकता है. इसमें पहली वजह है- एड्स के मरीजों के लिए इस्तेमाल में लाई गई निडिल या सीरिंज का इस्तेमाल करने से, दूसरी वजह - एड्स पीड़ित व्यक्ति के खून से संपर्क होने पर, तीसरी वजह - मां से भ्रूण को और चौथी वजह- शादी से पहले या शादी से बाहर (एक्स्ट्रा मैरिटल) संबंध बनाने की वजह से एचआईवी हो सकता है. यह भी पढ़ें- पैराडाइज रेस्टोरेंट ने एक साल में ग्राहकों को सर्व किए 70 लाख से ज्यादा बिरयानी, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हुआ नाम
डॉक्टर अरुण की यह पोस्ट वायरल होने के बाद लोगों ने केरल सरकार के शिक्षा विभाग को निशाने पर लिया. ट्विटर पर कुछ लोगों ने पूछा कि शादी के पहले कोई शारीरिक संबंध बनाने से कौन सा वायरस असर कर सकता है. वहीं, विवाद बढ़ने के बाद शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) में रिसर्च ऑफिसर निशी ने कहा कि यह गलती हमारे संज्ञान में आ गई है और यह सही कर दी जाएगी. अगले शैक्षणिक सत्र में इस किताब में यह नहीं होगा.













QuickLY