Kerala Citizen Died In Sudan: आपस में ही भिड़ रही सूडान की सेना, गोलीबारी में केरल के नागरिक की मौत
Death Representative (Photo Credit: Unsplash)

तिरुवनंतपुरम, 16 अप्रैल: सूडान में अर्धसैनिक बलों और सशस्त्र बलों के बीच हुई गोलीबारी में केरल के एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक अल्बर्ट ऑगस्टाइन केरल के कन्नूर जिले के अलक्कोड का रहने वाला था. वह एक भूतपूर्व सैनिक था और पिछले कुछ वर्षों से सूडान के खार्तूम में एक निजी कंपनी दल समूह में सुपरवाइजर के रूप में काम कर रहा था. यह भी पढ़ें: UP Shocker: कक्षा 1 के छात्र ने 3 साल की बच्ची से किया रेप, स्कूल की छत पर किया घिनौना काम

अल्बर्ट ऑगस्टाइन के पिता ऑगस्टाइन ने आईएएनएस को बताया कि सूडान के अर्धसैनिक बलों और सशस्त्र बलों के बीच हुई गोलीबारी में उनके बेटे की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि अल्बर्ट की मौत तब हुई जब वह एक टेलीफोन कॉल पर थे. अल्बर्ट ऑगस्टाइन के रिश्तेदारों ने कहा कि उन्होंने भारत सरकार से उनके पार्थिव शरीर को उनके गृह नगर वापस लाने के लिए याचिका दायर की है,