Kerala News: तिरुवनंतपुरम की अमायझांजन नहर में एक सफाई कर्मचारी लापता, बचाव अभियान जारी- VIDEO

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के मध्य में स्थित अमायझांजन नहर में शनिवार सुबह एक श्रमिक लापता हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. ज्वॉय नामक एक अस्थायी ठेका कर्मचारी दो अन्य लोगों के साथ नहर के थम्पनूर हिस्से की सफाई कर रहा था, तभी भारी बारिश के कारण पानी का प्रवाह बढ़ गया.

Photo Credit- ANI

Kerala News: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के मध्य में स्थित अमायझांजन नहर में शनिवार सुबह एक श्रमिक लापता हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. ज्वॉय नामक एक अस्थायी ठेका कर्मचारी दो अन्य लोगों के साथ नहर के थम्पनूर हिस्से की सफाई कर रहा था, तभी भारी बारिश के कारण पानी का प्रवाह बढ़ गया. सहकर्मियों ने बताया कि पानी का प्रवाह बढ़ने पर हम नहर से बाहर निकल आए, लेकिन ज्वॉय नहीं निकल सका.

नहर प्लास्टिक और ठोस कचरे से भरी हुई है, जिससे बचाव अभियान मुश्किल हो गया है. कर्मचारी प्लास्टिक कचरे को हटाने के लिए नहर में उतरे थे.

ये भी पढ़ें: HC Decision on Live-In Relationship: केरल हाई कोर्ट का फैसला, महिला के लिव-इन पार्टनर पर नहीं चलाया जा सकता क्रूरता का मुकदमा

तिरुवनंतपुरम की अमायझांजन नहर में एक सफाई कर्मचारी लापता

बचाव अभियान जारी

अग्निशमन दल, पुलिस और स्कूबा डाइविंग टीम उस कर्मचारी को बचाने की पूरी कोशिश कर रही है, जो रेलवे स्टेशन के अंदर रेलवे लाइन के नीचे से गुजरने वाली 200 मीटर लंबी नहर की सुरंग में बह गया. अग्निशमन दल के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अब हमें प्लास्टिक और कठोर कचरे को साफ करना होगा, अन्यथा हम सुरंग में आगे नहीं बढ़ पाएंगे. बचाव अभियान पांच घंटे बाद भी जारी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\