Kerala Food Poisoning: केरल में फूड पॉइजनिंग के बाद 70 लोग पड़े बीमारी, अस्पताल में भर्ती; एक की हालत गंभीर

केरल के पथानमथिट्टा जिले के मालापल्ली में इस सप्ताह के शुरू में बपतिस्मा समारोह आयोजित किया. समारोह में जिन लोगों ने भोजन किया उन्हें कथित तौर पर फूड पॉइजनिंग की शिकायत हुई जिसके चलते कम से कम 70 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

Kerala Food Poisoning: केरल के पथानमथिट्टा जिले के मालापल्ली में इस सप्ताह के शुरू में बपतिस्मा समारोह आयोजित किया. समारोह में जिन लोगों ने भोजन किया उन्हें कथित तौर पर फूड पॉइजनिंग की शिकायत हुई जिसके चलते कम से कम 70 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी है. अस्पताल में भर्ती लोगों में से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. गुरुवार को एक कैटरिंग फर्म द्वारा समारोह में खाना परोसा गया था.

सूत्रों बताया कि लगभग 190 लोगों ने खाना खाया था और उनमें से लगभग सभी को वोमिटिंग और डायरिया की शिकायत हुई थी. हालांकि, जिन 70 लोगों को बड़े पैमाने पर वोमिटिंग हुई थी उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह भी पढ़े: Food poisoning in Assam: असम में फूड प्वाइजनिंग, प्रसाद खाने के बाद करीब 18 लोग बीमार

हालांकि, फूड कैटरिंग फर्म की इकाई ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने उसी दिन पठानमथिट्टा के परुमाला में दो अन्य स्थानों पर भोजन परोसा था, लेकिन वहां से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली थी.

वहीं बपतिस्मा कार्यक्रम आयोजित करने वाले परिवार ने पत्रकारों से कहा कि वे कैटरिंग फर्म के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे क्योंकि फर्म की ओर से खराब और घटिया गुणवत्ता वाला भोजन परोसा गया था.

Share Now

\