'केजरीवाल इलेक्ट्रिसिटी मॉडल' पर बहस के लिए आज गोवा जाएंगे AAP नेता राघव चड्ढा, बीजेपी के इस मंत्री को दिया है चैलेंज
राघव चड्ढा (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: 'केजरीवाल मॉडल ऑफ इलेक्ट्रिसिटी' और 'गोवा मॉडल ऑफ इलेक्ट्रिसिटी' में से कौन सा है सबसे अच्छा? इस बात का फैसला करने के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chadha) आज गोवा जा रहे है. दरअसल आप नेता ने इस मुद्दे पर बहस के लिए गोवा के ऊर्जा मंत्री नीलेश कैबरल को चैलेंज दिया है. कैबरल ने दावा किया था कि दिल्ली सरकार से बेहतर उनके राज्य का इलेक्ट्रिसिटी मॉडल है. जम्मू-कश्मीर के दो संदिग्ध आतंकी दिल्ली में गिरफ्तार, 10 जिंदा कारतूस के साथ दो अर्ध-स्वचालित पिस्तौल बरामद

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और राजेन्द्र नगर के विधायक राघव चड्ढा ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा “गोवा के ऊर्जा मंत्री ने हमें चुनौती दी थी कि 'केजरीवाल मॉडल ऑफ इलेक्ट्रिसिटी' और 'गोवा मॉडल ऑफ इलेक्ट्रिसिटी' पर सार्वजनिक बहस हो और जनता जाने की कौन सा मॉडल अच्छा है, आज दोपहर 2 बजे तक मैं गोवा पहुंच जाऊंगा. आप मुझे बताए कहां पर बहस करने के लिए आना है.”

आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा “ बीजेपी हाईकमान ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और सभी मंत्रिमंडल को डांट-फटकार लगाई है और कहा कि आपने इस तरह की चुनौती क्यों दी है लेकिन मुझे विश्वास है कि गोवा की जनता के हित में पार्टी हाईकमान के दिशानिर्देश को दरकिनार करते हुए ऊर्जा मंत्री आज के बहस में हिस्सा लेंगे.”

हालांकि बहस को लेकर गोवा के ऊर्जा मंत्री नीलेश कैबरल ने कुछ नहीं कहा है. ज्ञात हो कि सबसे पहले दिल्ली और गोवा सरकार के बीच की जुबानी जंग में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मोर्चा संभाले हुए थे. उनके बाद राघव चड्ढा और नीलेश कैबरल भी इस में कूद पड़े.