नई दिल्ली, 25 दिसंबर : दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Water Board) कार्यालय में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया तो भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर कार्यालय में तोड़फोड़ करवाकर भाजपा को बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है.
आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने आम आदमी पार्टी के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली जल बोर्ड मुख्यालय के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से मटका फोड़ प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के लोगों ने मारपीट की. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जबरन मुख्यालय में घुसकर दरवाजे पर तोड़फोड़ की और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी की. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | टीका प्राप्त करने, प्राथमिकता श्रेणी के 51 लाख लोगों को लगाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं : केजरीवाल
आदेश ने कहा, "आदत से मजबूर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड के 25 हजार करोड़ के घोटाले के सवालों से बचने के लिए सुनियोजित तीके से अपने गुंडे कार्यकर्ताओं को भेजकर हमला कराया. केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर में खुद तोड़फोड़ करवाकर भाजपा को बदवाम करने की साजिश रची है." यह भी पढ़ें : केजरीवाल सरकार के बाल अधिकार संरक्षण आयोग में निकली फेलोशिप, ऐसे करे अप्लाई
बता दें कि दिल्ली जल बोर्ड उपाध्यक्ष और आम आदमी पार्टी विधायक राघव चड्ढा ने दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय में हुई तोड़फोड़ के लिए भाजपा को दोषी ठहराया था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था, "बीजेपी के 'गुंडों' ने दिल्ली जलबोर्ड मुख्यालय में हमला किया. मेरे पूरे ऑफिस में तोड़फोड़ करते हुए कर्मचारियों को धमकी दी."