Uttarakhand: भारी बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा रोकी गई, रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के बीच आदेश

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. रुद्रप्रयाग में भारी बारिश को देखते हुए एक बार फिर केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है.

Kedarnath Dham | Photo: PTI

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) के पहाड़ी जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) में भारी बारिश को देखते हुए एक बार फिर केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है. केदारनाथ यात्रा को अगले आदेश तक रोका गया है. बता दें कि केदारघाटी सहित पूरे रूद्रप्रयाग जिले में लगातार बारिश हो रही है. मौसम की स्थिति को देखते हुए यात्रा को फिर सुचारू कर दिया जायेगा. खराब मौसम के चलते मार्ग में कई यात्री फंसे हुए हैं. Landslide Alert: उत्तराखंड जाने वाले सावधान! भूस्खलन से चमोली में बदरीनाथ राष्ट्रीय मार्ग बंद, गाड़ियों पर गिरा मलबा.

उत्तराखंड में मानसून जमकर बरस रहा है जिसके चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. इस बीच छिनका के पास बंद बदरीनाथ हाईवे 17 घंटे बाद शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे खोल दिया गया. पुलिस की देखरेख में वाहनों की आवाजाही कराई जा रही है. बता दें कि गुरुवार सुबह से बदरीनाथ हाईवे छिनका के पास भारी भूस्खलन से बंद हो गया था. दोनों ओर 30 हजार से अधिक यात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे थे. Kailash Parvat Darshan: उत्तराखंड के लिपुलेख से होंगे कैलाश पर्वत के दर्शन, अब नहीं लेनी पड़ेगी चीन की इजाजत.

पहाड़ों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड में अगले कुछ दिन बारिश का दौर जारी रहेगा. शुक्रवार 30 जून को राज्य के नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी तथा पौड़ी जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने और पर्वतीय जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है जिसके लिए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं 1 जुलाई को देहरादून, टिहरी, बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा 2 जुलाई को राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं वर्षा के तीव्र और अति तीव्र दौर की संभावना है। विभाग ने इस दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है.

Share Now

\