पत्थरबाजों की शर्मनाक हरकत: स्कूल बस पर बरसाए पत्थर, एक छात्र गंभीर रूप से घायल
घायल बच्चे को उपचार के लिए श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया (Photo: Twitter)

दक्षिण कश्मीर के शोपियां में पत्थाबजों ने शर्मनाक हरकत करते हुए स्कूल बस को निशाना बनाया. पत्थरबाजों ने शोपियां में स्कूल जा रहे बच्चों की बस पर पत्थर बरसाएं. बस में 4-5 साल की उम्र के बच्चे भी सवार थे. हमले में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल बच्चों को पास के अस्पातल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि असामाजिक तत्वों के एक समूह ने शोपियां जिले के जावूरा में रैनबो हाई स्कूल की बस पर पथराव किया. एसएसपी शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने घटना का संज्ञान ले लिया है और मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब मामले की आगे की जांच में जुटी हैं.

बहरहाल, पत्थरबाजों के इस हमले की कड़ी आलोचना हो रही है. सीएम महबूबा मुफ्ती ने इस घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया किया है. उन्होंने लिखा,"शॉपियन में एक स्कूल बस पर हुए हमले के बारे में जानकर हैरान हूं. इस मामले में कडी कार्रवाई होगी.

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने भी इस घटना के बाद ट्वीट कर अपने गुस्से का इजहार किया है. उन्होंने लिखा, 'स्कूली बच्चों अथवा पर्यटक बसों पर हमले से पत्थरबाजों को क्या फायदा हो सकता है? इन हमलों की मैं निंदा करता हूं.'

बहरहाल, इस घटना से एक बात तो साफ़ हो गई है कि घाटी में आतंकवादियों के बाद पत्थरबाजों पर चल रही कार्रवाई से वे हताश हो गए है.