आतंकियों पर कहर बनकर टूटी भारतीय सेना, मारा गया सबसे कम उम्र का आतंकवादी मुदस‍िर

गौरतलब हो कि मुठभेड़ खत्म होने के कुछ क्षण बाद रविवार को नागरिकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें हुईं थी. जिसके बाद प्रशासन ने श्रीनगर जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. इस बीच हिजबुल के एक आतंकी के करीबी सहयोगी को जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गिरफ्तार किया गया है

फाइल फोटो ( फोटो क्रेडिट- PTI )

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के मजगुंड में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सेना के जवानों ने मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. सेना ने जिन आतंकियों को मारा है उनमे एक नाम मुदासिर का भी है. बता दें कि मुदासिर अगस्त महीने में अपने घर से गायब हो गया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर वायरल हुई थी. जिसमें उसके हाथ में AK-47 के साथ था. सेना और आतंकियों के बीच हुई मुदसिर( Mudasir Rashid Parray )

हजिन गांव में हुई अगस्त के महीने में हुई मुठभेड़ के बाद ही लापता था.

बता दें कि मुजगुंड (Mujgund) इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया जिसके बाद शनिवार शाम को मुठभेड़ शुरू हो गई थी. इस मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान और तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. मारे गए आतंकियों के बारें में पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. पुलिस ने इन दोनों कश्मीरी आतंकियों की पहचान मुदासिर पार्रे और साकिब मुश्ताक के रूप में की है, दोनों ही उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके के रहने वाले थे.

यह भी पढ़ें:- केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, कहा-पाकिस्तान भारत से मदद तो मांगे, कर देंगे आतंकियों का खात्मा

गौरतलब हो कि मुठभेड़ खत्म होने के कुछ क्षण बाद रविवार को नागरिकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें हुईं थी. जिसके बाद प्रशासन ने श्रीनगर जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. इस बीच हिजबुल के एक आतंकी के करीबी सहयोगी को जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल ऑपरेशन समाप्त होने के बाद शाम को सेवाओं को बहाल किया गया.

Share Now

\