जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग जिले में एक आतंकवादी मारा गया, दूसरा घायल अवस्था में पकड़ा गया

जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों के आपसी झगड़े का मामला सामने आया है. दोनों ने इस दरम्यान जमकर फायरिंग भी की. वहीं घटना की जानकारी के बाद सुरक्षाबलों इलाके को घेर सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो एक आतंकी का शव मिला है और दूसरे को घायल अवस्था में पकड़ लिया है.

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग जिले में एक आतंकवादी मारा गया, दूसरा घायल अवस्था में पकड़ा गया
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों के आपसी झगड़े का मामला सामने आया है. दोनों ने इस दरम्यान जमकर फायरिंग भी की. वहीं घटना की जानकारी के बाद सुरक्षाबलों इलाके को घेर सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो एक आतंकी का शव मिला है और दूसरे को घायल अवस्था में पकड़ लिया है. बता दें कि बिजबेहरा इलाके के सिर्हामा गांव से बुधवार की शाम को आदिल अहमद का शव बरामद किया गया और दूसरे आतंकी आरिफ भट को सुरक्षा बल ने धर दबोचा है.

फिलहाल अभी तक इस मामले में किसी प्रकार का आधिकारिक बयान नहीं आया है. सुरक्षा बलों द्वारा किसी भी ऑपरेशन में किसी आतंकी के मारे जाने या घायल होने के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है. आदिल अहमद के संगठन में शामिल होने को लेकर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी)और अंसर गजावत-उल-हिंद के बीच एक विवाद चल रहा था.

खबरें इस बात की ओर इशारा करती हैं कि एलईटी चाहता था कि वह उन हथियारों को लौटा दे जिन्हें संगठन द्वारा उसे दिया गया था. गोली लगने से हुई उसकी मौत और भट को चोट लगना इन गिरोहों के प्रतिद्वंदिता का परिणाम है. घटना के विस्तृत जानकारी के बारे में आधिकारिक बयान के आने का अभी इंतजार है हालांकि सुरक्षा बलों द्वारा किसी भी ऑपरेशन में आदिल की हत्या और आरिफ के चोट लगने की बात से फिलहाल इंकार किया गया है. ( आईएएनएस इनपुट )


संबंधित खबरें

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एनकाउंटर, आतंकियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना के 2 जवान घायल

Jammu and Kashmir: पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर कुछ जगहों पर की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

VIDEO: पहलगाम हमले में सरकार ने मानी सुरक्षा चूक, सर्वदलीय बैठक में विपक्षी नेताओं ने उठाए गंभीर सवाल

Jammu and Kashmir: पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों के खिलाफ की जानी चाहिए कार्रवाई; अनिल देशमुख

\