Kashi Vishwanath VIP Darshan: काशी विश्वनाथ मंदिर में आज से 27 फरवरी तक वीआईपी दर्शन पर रोक, महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ को लेकर फैसला
Kashi Vishwanath (Photo Credits WC)

Kashi Vishwanath VIP Darshan:  काशी विश्वनाथ मंदिर में कल यानी 26 फरवरी को  महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ने वाली है. इसे देखते हुए मंदिर प्रशासन ने आज, 25 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक VIP दर्शन पर रोक लगा दी है, ताकि सभी भक्तों को बाबा विश्वनाथ के दर्शन का समान अवसर मिल सके. काशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ से लिए गए इस फैसले के बाद कहा गया कि है कि इस कदम से हर भक्त को बिना विशेषाधिकार के दर्शन करने का मौका मिलेगा. दर्शन व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए मंदिर प्रशासन ने एक छोर से दूसरे छोर तक की व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए हैं.

दर्शन के लिए 32 घंटे तक  खुले रहेंगे  बाबा विश्वनाथ के द्वार

दरअसल काशी विश्वनाथ मंदिर में इस बार महाशिवरात्रि के दिन भक्तों का तांता लगने की संभावना है. जिसे देखते हुए मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह से तैयारियां कर ली हैं. महाशिवरात्रि के दौरान 32 घंटे तक बाबा विश्वनाथ के द्वार खुले रहेंगे ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु महादेव के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त कर सकें. यह भी पढ़े: Maha Shivratri 2025 Mehndi Designs: महाशिवरात्रि पर लगाएं ये अरेबिक और फुल हैंड मेहंदी डिजाइन, देखें ट्यूटोरियल वीडियो

श्रद्धालुओं ऑनलाइन दर्शन भी कर सकते हैं

महाशिवरात्रि के दिन इस बार पांच अखाड़े एक साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे, लिहाजा उन अखाड़ों के दर्शन के समय आम श्रद्धालुओं का दर्शन बंद रहेगा. इसके साथ ही मंदिर प्रशासन द्वारा ऑनलाइन दर्शन की भी व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की गई है ताकि जो श्रद्धालु वाराणसी नहीं पहुंच पा रहे हैं, वे दूर बैठे अपने घरों से ही बाबा विश्वनाथ का महाशिवरात्रि के दिन दर्शन कर सकें.

वाराणसी कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ मंदिर और पूरे काशी में महाशिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं. मंदिर प्रशासन और पुलिस समेत सभी संबंधित विभाग व्यवस्था और सुरक्षा पर काम कर रहे हैं। आगामी कुंभ मेले को देखते हुए इस वर्ष का उत्सव विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, जिसमें कई अखाड़े जुलूस में भाग लेंगे और शिवरात्रि पर मंदिर का दौरा करेंगे.

सुरक्षा के खास इंतेजाम

वाराणसी के कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने कहा कि कुंभ मेले को देखते हुए इस वर्ष का उत्सव विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, जिसमें कई अखाड़े जुलूस में भाग लेंगे और शिवरात्रि पर मंदिर का दौरा करेंगे. शिव भक्तों की भारी संख्या को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक नियंत्रण, पुलिस की तैनाती और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रशासन इस बार के महाशिवरात्रि को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहा है.