भोपाल: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल का बयान अब उनके लिए मुसीबत बनता जा रहा है. राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे का नाम पनामा पेपर से जोड़ा था. जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटा कार्तिकेय सिंह चौहान ने मानहानि का केस दर्ज कराने की बात कही थी. वहीं मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ कार्तिकेय ने केस दर्ज करा दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कार्तिकेय के वकील ने इस बात की जानकारी दी. उनके वकील एस श्रीवास्तव ने कहा, कार्तिकेय चौहान ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है.
वहीं अपने बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पलटी मार ली थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी में इतना भ्रष्टाचार है कि मैं कल कन्फ्यूज हो गया था. उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री तो पनामा में नहीं बल्कि ई-टेंडरिंग और व्यापमं घोटाले किए हैं.
यह भी पढ़ें: - शिवराज की धमकी से डरे राहुल गांधी, अपने बयान पर मारी पलटी, कहा- कन्फ्यूज हो गया था
Kartikey Chouhan has filed a defamation case against Rahul Gandhi over his statement 'MP CM's son's name was mentioned in Panama Papers leaks,'during a political rally y'day. This is a objectionable statement given with a criminal intention:S Srivastava,lawyer of Kartikey Chouhan pic.twitter.com/2Z0T283ghM
— ANI (@ANI) October 30, 2018
गौरतलब हो कि सोमवार को जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान का नाम पनामा पेपर्स घोटाले में शामिल है. राहुल गांधी के इस बयान के बाद ही सीएम शिवराज सिंह चौहान भड़क गए थे जिसके बाद उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी उनके बेटे पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं अगर वे माफी नहीं मांगते हैं, तो कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य हो जाएंगे.