Kartarpur Corridor: शिलान्यास से पहले ही शुरू हुआ विवाद, फाउंडेशन स्टोन पर मंत्री ने लगाया काला टेप
इस दौरान सुखविंदर सिंह रंधावा ने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल पर निशाना साधते हुए कहा, 'हरसिमरत कौर बादल ने नवजोत सिद्धू को 'कौम का गद्दार' कहा था, अब वह खुद पाकिस्तान जा रही है, वह किस चेहरे से जाएगी? अ
भारत-पाकिस्तान को जोड़ने वाले करतारपुर साहिब के शिलान्यास (Kartarpur Corridor) कार्यक्रम से पहले विवाद उत्पन्न हो गया जब मंत्री एसएस रंधावा ( Minister SS Randhawa )ने शिलापट पर काला टेप चिपका दिया. मंत्री ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (captain amarinder singh ) के नाम पर काली टेप लगा दी. जब उनसे कारण ऐसा करने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नींव पत्थर पर प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर बादल के नाम के विरोध में उन्होंने ऐसा किया. इस नींव की शिला पर क्यों लिखा है. यह अकालीदल या बीजेपी का कार्यक्रम तो नहीं है.
इस दौरान सुखविंदर सिंह रंधावा ने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल पर निशाना साधते हुए कहा, 'हरसिमरत कौर बादल ने नवजोत सिद्धू को 'कौम का गद्दार' कहा था, अब वह खुद पाकिस्तान जा रही है, वह किस चेहरे से जाएगी? अकाली दल जब सत्ता में था तब उन्होंने एक बार भी करतारपुर कॉरिडोर मुद्दा नहीं उठाया था.
यह भी पढ़ें:- राम मंदिर निर्माण: उमा भारती ने की उद्धव ठाकरे की सराहना, आजम-औवेसी भी करें सहयोग
बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू को भी न्योता भेजा गया था. लेकिन सिद्धू को छोड़कर इन दोनों नेताओं ने इम आमंत्रण को ठुकरा दिया था. वहीं करतारपुर साहिब गलियारे की उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज आधारशिला रखेंगे.
पंजाब के गुरदासपुर जिले के मान गांव से पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाली इस सड़क की आधारशिला कार्यक्रम में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह शामिल होंगे.