राम मंदिर निर्माण: उमा भारती ने की उद्धव ठाकरे की सराहना, आजम-औवेसी भी करें सहयोग
उमा भारती और उद्धव ठाकरे ( फोटो क्रेडिट: PTI )

अपने तीखे बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाली केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती ( Uma Bharti ) ने राम मंदिर मुद्दे को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. इस बार उमा भारती शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की सराहना की है. उन्होंने कहा कि उद्धव के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि राम मंदिर पर सिर्फ बीजेपी का एकाधिकार नहीं है. उमा भारती ने कहा कि राम मंदिर पर बीजेपी का पेटेंट नहीं है, भगवान श्री राम सबके हैं. उन्होंने कहा कि बीएसपी, (BSP) अकाली दल समेत अन्य पार्टियों को राम मंदिर निर्माण (Ram Mandir Nirman ) में सहयोग देने की अपील की.

बता दें कि शिवसेना (Shiv sena) प्रमुख राम मंदिर निर्माण को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने शनिवार को अयोध्या पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने कहा था कि कुंभकर्ण को जगाने आया हूं. उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करने से पहले सुबह करीब नौ बजे अपनी पी रश्मि ठाकरे व बेटे आदित्य ठाकरे के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के राम जन्मभूमि का दौरा किया और पिछले द्वार से प्रवेश कर विराजमान रामलला के दर्शन किया था. इस दौरान उन्होंने राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास को मंदिर निर्माण के लिए अपने साथ लाए एक चांदी की ईंट भेंट की.

केंद्र व उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की ताकतवर सरकारें हैं. उद्धव ने कहा, "माना जाता है कि जिसे एक संत का आशीर्वाद मिलता है, वह भाग्यशाली होता है. मेरा भाग्य इतना भाग्यशाली है कि मुझे हजारों की संख्या में संतों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ. यहां आने का मेरा शुद्ध उद्देश्य है, मैं कोई लड़ाई करने नहीं आया. हम सबका का कर्तव्य है, इस देश का हर हिंदू चाहता है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो."शिवसेना प्रमुख ने अपने संबोधन के दौरान समर्थकों से 'हर हिंदू की यही पुकार, पहले मंदिर फिर सरकार' का नारा भी लगवाया.