Punjab: कैप्टन अमरिंदर सिंह हो सकते हैं उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA प्रत्याशी, जानें क्या है भाजपा का मास्टर प्लान
कैप्टन अमरिंदर सिंह व अमित शाह (Photo Credits-PTI)

पंजाब: कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) की पार्टी ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ का जल्द ही भाजपा में विलय हो सकता है. दोनों दलों के बीच इस पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है. कहा जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाकर भाजपा सिख समुदाय में एक बेहतर संदेश देने की कोशिश कर सकती है, जिसका लाभ उसे पंजाब विधानसभा के अगले चुनावों के दौरान हो सकता है. Hyderabad: CM योगी ने हैदराबाद के श्री भाग्यलक्ष्मी मंदिर में की पूजा-अर्चना

वहीं, इससे वह कांग्रेस को झटका देने में भी सफल साबित हो सकती है. गांधी परिवार के बेहद करीबी रहे व्यक्ति के उच्च सदन में सभापति होने से उसे लगातार असहज स्थिति में रखा जा सकता है. कैप्टन अमरिंदर सिंह इस समय स्पाइन की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. उनका लंदन में ऑपरेशन हुआ है और इस समय वह बेड रेस्ट पर हैं. स्वास्थ्य कारणों से कैप्टन लंबे समय से अपनी पार्टी को समय नहीं दे पा रहे हैं.

बता दें, वर्तमान उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त 2022 को समाप्त हो रहा है. कैप्टन की पार्टी का भाजपा में विलय होने की चर्चाओं ने कैप्टन की उपराष्ट्रपति की दावेदारी को जन्म दिया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह दो बार पंजाब के सीएम रह चुके हैं.

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ दी और उन्होंने पंजाब लोक कांग्रेस के नाम से पार्टी का गठन किया. कैप्टन की पार्टी ने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा. हालांकि चुनाव में आम आदमी पार्टी की लहर के कारण कैप्टन की पार्टी ने कोई सीट नहीं जीती. खुद कैप्टन भी चुनाव हार गए.