कर्नाटक: उडुपी में पहाड़ से टकराई टूरिस्ट बस,  9 की मौत, कई घायल
उडुपी जिले में बस हादसा (Photo Credits ANI)

बेंगलुरु: कर्नाटक के उडुपी जिले (Udupi District) में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. लोगों से भरी एक टूरिस्ट बस मैसूर से माला की तरफ लेकर जा रही थी. इस बीच बस के ड्राइवर द्वारा नियंत्रण खोने के बाद बस पहाड़ी से जा टकराई. जिसके बाद बस के पचखड़े उड़ गए और बस में सवार लोगों की बीच खीच पुकार शुरू हो गई. घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद बस में फंसे लोगों को एक- एक करके लोगों बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना में जो लोग बच  गए हैं. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

खबरों की माने इस हादसे की खबर स्थानीय पुलिस को मिलने के बाद पुलिस अनना-फानन में तो लोगों की मदद के लिए घटना स्थल पहुंची. वहीं बताया जा रहा है कि इसकी सूचना आस-पास के लोगों को भी मिलने के बाद लोग घटना स्थल पहुंच लोगों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाने में पुलिस की मदद की. ताकि लोगों की जान बचाई जा सके. यह भी पढ़े: ओडिशा में बड़ा हादसा, बिजली के तार की चपेट में आई बस, 6 लोगों की मौत 40 घायल

वहीं इस घटना के बाद पुलिस मृतक के परिवार वालों को इसकी सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस हादसे को लेकर एक केस भी दर्ज की है.