कर्नाटक के मंगलुरु से एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने ससुर पर जो अत्याचार किए वो घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. वीडियो देखकर आपकी रूह भी कांप उठेगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक महिला अपने ससुर की पिटाई कर रही है, फिर उन्हें धक्का दे देती है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद मंगलुरु पुलिस ने कर्नाटका इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में काम करने वाली उमाशंकरी नाम की इस महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
मंगलुरु में पुलिस ने बुजुर्ग ससुर को छड़ी से पीटने के आरोप में महिला को गिरफ्तार किया है. मंगलुरु पुलिस के अपर पुलिस उपायुक्त दिनेश ने को बताया कि सोमवार को दिन के समय कंकनाडी पुलिस थाने को सूचना मिली कि कुलशेखर मोहल्ले में उमाशंकरी नामक महिला अपने ससुर पद्मनाभ सुवर्ण (87) को छड़ी से पीट रही है जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
बहु की करतूत का Video हुआ वायरल
#Mangalore daughter-in-law #assaults father-in-law with a walking stick; video goes viral; KEB officer #Umashankari has been arrested by Mangalore #Police after the video went viral on social media. #BreakingNews #daughter pic.twitter.com/T82lhr7m0V
— Headline Karnataka (@hknewsonline) March 11, 2024
बताया जा रहा है कि यह घटना 9 मार्च को हुई. सोमवार को इस मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल घायल पद्मनाभ सुवर्णा को मैंगलोर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पद्मनाभ सुवर्णा की बेटी प्रिया सुवर्णा ने अपने भाई प्रीतम सुवर्णा के निर्देश पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है और जांच कर रही है.