बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) के पशुपालन मंत्री प्रभु चौहान (Prabhu Chauhan) ने गुरुवार को बताया कि राज्य में पशुधन के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए राज्य सरकार ने 15 जिलों में बीमार मवेशियों के लिए एम्बुलेंस सेवा शुरू की है. इसके तहत राज्य के 15 जिलों में सुसज्जित एम्बुलेंस प्रदान की जा रही है. कर्नाटक BJP के विधान परिषद सदस्य ए एच विश्वनाथ ने टीपू सुल्तान को बताया माटी का पुत्र
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पशुपालन मंत्री प्रभु चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के परामर्श से पशु चिकित्सा विभाग ने कर्नाटक में 15 जिलों में किसानों की सहायता के लिए एक एम्बुलेंस सेवा शुरू की है. इसके जरिए किसानों के बीमार मवेशियों को जल्दी और उचित इलाज के लिए एम्बुलेंस सेवा मुहैया कराई जाएगी.
The veterinary department in consultation with the Chief Minister & Cabinet has started an ambulance service across 15 districts in Karnataka to provide aid to the ailing cattle of farmers: Prabhu Chauhan, Minister of Animal Husbandry, Karnataka pic.twitter.com/hFrIPCUm1D
— ANI (@ANI) August 27, 2020
यह भी पढ़ें- चीन के कोविड-19 रोधी टीके ने पशुओं में प्रतिरोधक क्षमता विकसित की: अध्ययन
रिपोर्ट्स के अनुसार इस एम्बुलेंस में इमरजेंसी यूनिट, लैब सुविधा, दवा और चिकित्सा उपकरण आदि जरुरी सुविधाएं मौजूद है. जबकि पशु चिकित्सकों और पशुपालकों को समय पर पशु चिकित्सा देखभाल के लिए अनुमति देने के लिए एक 'वॉर रूम' तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा, कर्नाटक गौहत्या और संरक्षण विधेयक 2012 के जरिए गौहत्या पर प्रतिबंध लगाने की योजना भी राज्य सरकार की है.