गडग (कर्नाटक), 8 जुलाई: कर्नाटक के गडग जिले के गजेंद्रगढ़ शहर में शनिवार को आवारा के कुत्तों के एक झुंड ने नौ साल के बच्चे पर हमला कर दिया. कुत्तों के हमले की बढ़ती घटनाओं से जनता में अधिकारियों के प्रति आक्रोश है.
घायल बच्चे की पहचान सरकारी प्राथमिक विद्यालय में चौथी क्लास में पढ़ने वाले आदित्य हनुमंतप्पा पवार के रूप में हुई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना शुक्रवार की है. बच्चा शहर की हिरे बाजार सड़क से अकेले गुजर रहा था. वह घर पर दोपहर का खाना खाकर दोबारा स्कूल जा रहा था.
कुत्तों के अचानक हमले से राहगीरों ने बच्चे को बचाया. बच्चे के शरीर पर चोट के कई निशान हैं. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि कुत्तों का झुंड अकेले लोगों पर हमला करता है, जिनमें बुजुर्ग भी शामिल हैं. जनता इन मामलों को रोकने के लिए कार्रवाई की मांग कर रही है.