बेलगावी (कर्नाटक), 31 अक्टूबर : एक नवम्बर को कर्नाटक राज्योत्सव, जिसे कर्नाटक राज्य दिवस भी कहा जाता है, के अवसर पर काला दिवस मनाने की आशंका के बीच कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को इस सीमावर्ती जिले में महाराष्ट्र के तीन मंत्रियों और एक सांसद के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया. एक आधिकारिक आदेश में, बेलगावी जिला आयुक्त नितेश पाटिल ने 31 अक्टूबर की शाम से 2 नवंबर की शाम तक मंत्री शंभुराजा देसाई, चंद्रकांत पाटिल, दीपक केसरकर और सांसद धैर्यशील माने के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया.
कन्नड़ राज्योत्सव 1956 में राज्य के गठन के लिए राज्य पुनर्गठन अधिनियम के तहत दक्षिण-पश्चिमी भारत के कन्नड़ भाषी क्षेत्रों के विलय की याद दिलाता है. लेकिन, महाराष्ट्र एकीकरण समिति (एमईएस) का कहना है कि बेलगावी महाराष्ट्र का हिस्सा है और इस अवसर पर काला दिवस मनाया जाता है, इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा होती है और सीमावर्ती जिले बेलगावी में तनाव पैदा होता है. यह भी पढ़ें : केरल विस्फोट : केंद्रीय राज्यमंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ मामला दर्ज, भाजपा ने की आलोचना
बेलगावी के कर्नाटक में विलय के विरोध में काला दिवस मनाने के दौरान महाराष्ट्र के नेताओं द्वारा घृणा और भड़काऊ भाषण देने की संभावना को देखते हुए इस संबंध में निर्णय लिया गया है. ऐसी संभावना है कि बेलगावी में कन्नड़ संगठन महाराष्ट्र के नेताओं के प्रवेश का विरोध करेंगे और घेराव करेंगे. जिला प्रशासन ने कहा था कि इससे कन्नड़ कार्यकर्ताओं और एमईएस कार्यकर्ताओं के बीच टकराव हो सकता है और स्थिति को रोकने के लिए उपाय किए गए हैं.