
कर्नाटक के गडग जिले के लक्ष्मेश्वर कस्बे में होली के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. शुक्रवार को शरारती तत्वों के एक गिरोह ने सात स्कूली छात्राओं पर केमिकल मिले रंग डाल दिए, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई. इनमें से चार लड़कियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, छात्राएं स्कूल जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ी थीं, तभी कुछ अज्ञात बदमाश बाइक से आए और उन पर जबरन रंग फेंकने लगे. हालांकि, छात्राएं जैसे-तैसे बस में चढ़ गईं, लेकिन गुंडों ने उनका पीछा किया और बस में घुसकर उन पर केमिकल मिश्रित रंग डाल दिया.
केमिकल का खतरनाक असर
रंग में गाय का गोबर, अंडे, फिनाइल और अन्य केमिकल मिले हुए थे. लड़कियों के संपर्क में आते ही उन्हें सांस लेने में तकलीफ और सीने में तेज दर्द होने लगा. धीरे-धीरे उनकी हालत बिगड़ने लगी, जिससे उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.
4 छात्राओं की हालत गंभीर, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
सात में से चार लड़कियों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें गडग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (GIMS) रेफर किया गया है, जबकि अन्य तीन को स्थानीय सरकारी अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है. घटना के बाद छात्राओं के माता-पिता घबराए हुए अस्पताल पहुंचे, जहां का माहौल बेहद भावुक और तनावपूर्ण था. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.
दोषियों की तलाश में पुलिस, लोगों में आक्रोश
हमलावर वारदात के बाद बाइक पर फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने बस में मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है, और वे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.