कर्नाटक सियासी संकट! बीएस येदियुरप्पा ने कहा- मुझे एचडी कुमारस्वामी और सिद्धारमैया को कोई जवाब नहीं देना, अभी इंतजार करिए
बीएस येदियुरप्पा ने कहा, 'मैं पार्टी सांसदों के साथ तुमकुर जा रहा हूं और शाम 4 बजे लौटूंगा. यहां राजनीति में क्या चल रहा है, आप सब जानते हैं. अभी इंतजार करिए. सिद्धारमैया और एचडी कुमारस्वामी ने क्या कहा, इस पर मैं कुछ बोलना नहीं चाहता. मैं इस मामले में कही नहीं हूं. अभी हमें इंतजार करना चाहिए. '
कर्नाटक में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (H D Kumaraswamy) की अगुवाई वाली कांग्रेस जेडीएस की सरकार गिर सकती है. कांग्रेस-जेडीएस के 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद कुमारस्वामी की सरकार खतरे में पड़ गई है. कर्नाटक में जारी सियासी हलचल पर पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) ने कहा, 'मैं पार्टी सांसदों के साथ तुमकुर जा रहा हूं और शाम 4 बजे लौटूंगा. यहां राजनीति में क्या चल रहा है, आप सब जानते हैं. अभी इंतजार करिए. सिद्धारमैया और एचडी कुमारस्वामी ने क्या कहा, इस पर मैं कुछ बोलना नहीं चाहता. मैं इस मामले में कही नहीं हूं. अभी हमें इंतजार करना चाहिए. '
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कर्नाटक के सियासी संकट से निपटने में जुटी हुई है. पार्टी नेता सिद्धारमैया और केसी वेणुगोपाल ने नाराज विधायकों से इस्तीफा न देने की अपील की है. वेणुगोपाल ने फोन पर इसकी जानकारी जेडीएस के प्रमुख एचडी देवगौड़ा को भी दी है.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक: संकट में कुमारस्वामी सरकार! कांग्रेस-जेडीएस के 10 MLA इस्तीफा देकर मुंबई के होटल पहुंचे
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के राजनीतिक सचिव एनएच कोनाराड्डी राज्य में सियासी संकट पर चर्चा करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के अवास पर पहुंचे हुए हैं.माना जा रहा है कि जेडीएस हाई कमान राज्य के सियासी हालात पर विचार कर रहे हैं ताकि मौजूदा संकट से निपटा जा सके.
कर्नाटक संकट पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा है कि मैं हमेशा कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन चाहता हूं. मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर खडगे ने कहाहमें तोड़ने के लिए इस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. रामालिंगा रेड्डी के इस्तीफा देने पर खडगे ने कहा है कि वो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और उन्होंने काफी लंबे समय तक बेंगलुरु में कांग्रेस को संभाला है. अब देखते हैं कि उनकी क्या शिकायतें हैं और हम उनके लिए क्या कर सकते हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी इस समय अमेरिका में हैं और शाम को उनके स्वदेश लौटने की उम्मीद है. विधायकों के इस्तीफा देने के बाद राज्य का सियासी माहौल गर्मा गया है. इस्तीफा देने वाले बागी विधायकों को मुंबई भेज दिया गया है. ये सभी विधायक बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में सोफीटेल होटल में थारे हैं. अभी तक विधायकों का इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है. विधानसभा स्पीकर जल्द फैसला लेंगे. कांग्रेस लगातार डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है.