कर्नाटक में क्वारंटाइन सेंटर को शिफ्ट न करने पर भड़के लोग, जमकर की तोड़ फोड़, भारी पुलिस बल तैनात- देखें VIDEO

कर्नाटक से एक बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां शिवमोग्गा के एक क्वारंटाइन सेंटर के प्रवेश द्वार पर कुछ स्थानीय लोगों ने जमकर तोड़-फोड़ की. सेंटर के अंदर तोड़फोड़ करने वाले इन लोगों ने जिला प्रशासन से इस सेंटर को किसी दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की थी. लेकिन जब उनकी मांग नहीं पूरी हुई तो वे हिंसा पर उतारू हो गए. जिसके बाद उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर में चीजों को तोड़ना शुरू कर दिया. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां पर पुलिसबल पहुंच गई. जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज करना पड़ा. वहीं मामला फिलहाल शांत हो गया है वहीं घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

तोड़फोड़ करते लोग ( फोटो क्रेडिट- ANI)

कर्नाटक से एक बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां शिवमोग्गा के एक क्वारंटाइन सेंटर के प्रवेश द्वार पर कुछ स्थानीय लोगों ने जमकर तोड़-फोड़ की. सेंटर के अंदर तोड़फोड़ करने वाले इन लोगों ने जिला प्रशासन से इस सेंटर को किसी दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की थी. लेकिन जब उनकी मांग नहीं पूरी हुई तो वे हिंसा पर उतारू हो गए. जिसके बाद उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर में चीजों को तोड़ना शुरू कर दिया. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां पर पुलिसबल पहुंच गई. जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज करना पड़ा. वहीं मामला फिलहाल शांत हो गया है. जिसके बाद घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

बता दें कि इससे पहले कर्नाटक के पडरयानपुरा (Padarayanapura) से एक तोड़फोड़ का मामला सामने आया था. जहां पर बृहद बेंगलुरू महानगर पालिका (BBMP) के कर्मचारियों पर स्थानीय लोगों ने उस वक्त हमला कर दिया था जब वे कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन सेंटर ले जाने पहुंचे थे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 54 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था.

ANI का ट्वीट:- 

देश के अन्य राज्यों की भांति इस समय कर्नाटक भी कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रही है. आंकड़ो पर नजर डालें तो कर्नाटक में कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक 67 नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1462 हो गई है जिसमें 864 सक्रिय मामले शामिल हैं. वहीं लॉकडाउन में राज्य की सरकार ने जनता को कुछ सहूलियत देना शुरू तो कर दिया है. लेकिन लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है.

Share Now

\