कर्नाटक: फोन बंद करके करीब 3 हजार COVID-19 मरीज हुए लापता, पुलिस कर रही है उन्हें ट्रेस करने की कोशिश
कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक (Photo Credits: ANI)

Covid-19 Patients Go Missing in Karnataka: देश में कोरोना वायरस के प्रकोप (Coronavirus Outbreak) से बदतर होते हालात के बीच कर्नाटक (Karnataka) से बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक (Karnataka) में बड़ी संख्या में कोविड-19 मरीज (Covid-19 Patients) अपने फोन बंद करके गायब हो गए हैं. कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और राज्य मंत्री आर अशोक ने कहा कि पुलिस की मदद से लापता मरीजों को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है. मैं उन लोगों से फोन को स्विच ऑन करने की अपील करता हूं.

कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक (Karnataka Revenue Minister R Ashoka) के अनुसार, करीब 2 हजार से 3 हजार कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों ने अपने फोन बंद कर लिए हैं और अपने घर खाली करके लापता हो गए हैं. इससे कोरोना वायरस का प्रसार हो सकता है, जिसके चलते उन्हें आईसीयू बेड के लिए दौड़ना पड़ सकता है. पुलिस उन्हें ट्रेस करने की कोशिश कर रही है. यह भी पढें: COVID-19 Vaccination: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए CoWin App पर पहले ही दिन 1.32 करोड़ से अधिक लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

देखें ट्वीट-

मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि अगर वे प्रक्रिया का पालन करते हैं तो लगभग 90 फीसदी मरीज ठीक हो जाते हैं. सरकार होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को मुफ्त दवाइयां प्रदान कर रही है. अगर मरीज प्रक्रिया का पालन करते हैं तो इससे 90 फीसदी रोगी ठीक हो सकते हैं, लेकिन वे इसके बजाय फोन बंद कर लेते हैं और फिर स्थिति गंभीर होने पर आईसीयू में जाने की नौबत आ जाती है. यहां 2 हजार से 3 हजार ऐसे मामले हैं, जहां मरीज अपना फोन बंद कर चुके हैं और अपने घरों को छोड़ चुके हैं. पुलिस उन्हें ट्रेस कर रही है.