Karnataka: पवित्र जल के साथ भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति निगल गया शख्स, सर्जरी कर डॉक्टरों ने खाने की नली से निकाला
कर्नाटक से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां बेलगावी में एक 45 वर्षीय शख्स ने अनजाने में पवित्र जल के साथ भगवान श्रीकृष्ण की एक धातु की मूर्ति निगल गया. हालांकि डॉक्टरों ने सर्जरी की मदद से भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति को उसकी भोजन नली से बाहर निकाल लिया है.
कर्नाटक: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के दौरान चरणामृत या पवित्र जल (Holy Water) को प्रसाद के रूप में दिया जाता है, जिसे श्रद्धालु बड़े ही भक्तिभाव के साथ पीते हैं, लेकिन कर्नाटक (Karnataka) से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां बेलगावी (Belagavi) में एक 45 वर्षीय शख्स ने अनजाने में पवित्र जल के साथ भगवान श्रीकृष्ण (Lord Shri Krishna Idol) की एक धातु की मूर्ति निगल गया. मिरर नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, पवित्र जल के साथ मूर्ति को निगलने के बाद वह शख्स की भोजन नली में जा फंसा, जिससे शख्स की हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में शख्स को डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सर्जरी की मदद से भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति को उसकी भोजन नली (Food Pipe) से बाहर निकाला.
खबरों की मानें तो शख्स नियमित तौर पर पवित्र जल से श्रीकृष्ण का अभिषेक करने वाले जल को प्रसाद के तौर पर ग्रहण करता था, लेकिन दुर्भाग्यवश अनजाने में उसने जल के साथ मूर्ति भी निगल ली. जल के साथ मूर्ति निगलने के बाद उसे सांस लेने में तकलीफ, गले में दर्द और भोजन निगलने में दिक्कत जैसी समस्याएं होने लगीं. यह भी पढ़ें: Delhi: डॉक्टरों ने मुश्किल सर्जरी कर 13 साल के बच्चे की आवाज लौटाई
हालत बिगड़ने पर शख्स को बेलगावी के केएलई अस्पताल ले जाया गया, जहां एक्स-रे करने पर डॉक्टरों को पता चला कि उसके खाने की नली में मूर्ति फंसी हुई है. इसके बाद डॉक्टरों ने शख्स की सर्जरी की और सर्जरी की मदद से उन्हें खाने की नली से मूर्ति को हटाने में मदद मिली. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के बाद 45 वर्षीय शख्स को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.