Karnataka Lockdown News: कर्नाटक में 14 दिनों के लिए लगेंगी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां, जानें क्या रहेगा खुला और क्या बंद?
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सख्त फैसला लिया है. इसके तहत राज्यभर में मंगलवार रात 9 बजे से 14 दिनों के लिए राज्य में कोविड कर्फ्यू लगाया जाएगा.
बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने सख्त फैसला लिया है. इसके तहत राज्यभर में मंगलवार रात 9 बजे से 14 दिनों के लिए राज्य में कोविड कर्फ्यू लगाया जाएगा. सीएम ने कोविड कर्फ्यू का ऐलान करते हुए कहा कि कर्फ्यू के दौरान सुबह 6-10 बजे तक आवश्यक सेवाओं की अनुमति रहेगी. जबकि 10 बजे के बाद दुकानें बंद हो जाएंगी सिर्फ निर्माण, विनिर्माण और कृषि क्षेत्रों को अनुमति है. सार्वजनिक परिवहन भी बंद रखे जाएंगे.
कोविड कर्फ्यू के दौरान राज्य में सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, कोचिंग क्लास बंद रहेंगे, जबकि किसी को भी बिना जरुरत के घर से बाहर निकलने की मनाही रहेगी. राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक कर्नाटक में एक दिन में कोविड के 34,804 नए मामले दर्ज किए गए. जबकि अकेले बेंगलुरु में 20,733 नए मरीजों का पता चला है. बुलेटिन में कहा गया है, शनिवार को 34,804 लोग संक्रमित पाए गए. इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 13,39,201 तक जा पहुंची. इस समय 2,62,162 सक्रिय मामले हैं. और 6,982 मरीजों के डिस्चार्ज होने के साथ कोरोना से उबरने वालों की कल संख्या 10,62,594 हो गई. कर्नाटक सरकार सोमवार को लॉकडाउन जैसी पाबंदियों पर कर सकती है निर्णय
बेंगलुरु में शनिवार को 20,733 नए मामले आए थे, जिसके साथ शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 6,53,656 तक जा पहुंची, जिसमें 1,80,542 सक्रिय मामले भी शामिल हैं. पिछले 24 घंटों में 2,285 मरीजों को छुट्टी दे दी गई. इसके साथ ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 4,67,313 हो गई.
दिन के दौरान वायरस से जान गंवाने वाले 143 लोगों में से 77 बेंगलुरु के थे. इसके साथ राज्य में मौतों का आंकड़ा 14,426 और बेंगलुरु शहर में मौतों का आंकड़ा 5,800 हो गया. राज्य में 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक 86,61,038 लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं.