कर्नाटक सरकार दीपावली के दौरान पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाएगी: मुख्यमंत्री येदियुरप्पा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार मौजूदा कोविड-19 महामारी के कारण दीपावली के दौरान पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी करेगी।

बीएस येदियुरप्पा (Photo Credits: Facebook)

बेंगलुरु (Bengaluru), 6 नवंबर: कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा (B. S. Yediyurappa) ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार मौजूदा कोविड-19 महामारी के कारण दीपावली के दौरान पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी करेगी. येदियुरप्पा ने कहा, "हमने इस पर (पटाखों पर प्रतिबंध) चर्चा की है, हम दीपावली के दौरान पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का फैसला कर रहे हैं. सरकार जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी करेगी."

यहां पत्रकारों से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी और संबंधित कारणों की वजह से इस बार पटाखों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान (Rajasthan), ओडिशा (Odisha), दिल्ली (Delhi) सहित कई राज्यों ने पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.

यह भी पढ़े: Firecrackers Ban in Rajasthan: राजस्थान में पटाखे बेचने पर 10 हजार और आतिशबाजी करने पर 2 हजार का लगेगा जुर्माना.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर (Sudhakar) ने बृहस्पतिवार को कहा कि पटाखे उन लोगों के स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित कर सकते हैं जो पहले से ही कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि विशेषज्ञों ने इनके उपयोग को नियंत्रित करने की सलाह दी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\