बेंगलुरु: भारतीय नौसेना (Indian Navy) के युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य (INS Vikramaditya) पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. इस दौरान आग बुझाने की कोशिश में नौसेना का एक लेफ्टिनेंट कमांडर शहीद हो गया है. प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार नौसेना का अधिकारी आग बुझाने की कोशिश में गंभीर रूप से झुलस गया था.
जानकारी के मुताबिक आईएनएस विक्रमादित्य पर आज सुबह अचानक से आग लग गई. यह हादसा तब हुआ जब आईएनएस विक्रमादित्य कर्नाटक के करवार बंदरगाह के पास पहुंचने ही वाला था. इस हादसे में लेफ्टिनेंट कमांडर डीएस चौहान की मौत हो गई. हालांकि आग पर थोड़ी देर में काबू पा लिया गया.
Indian Navy: One officer dead during fire fighting ops onboard aircraft carrier INS Vikramaditya in Karwar, Karnataka. Navy has ordered a Board of Inquiry to probe the incident. Fire was controlled by its crew preventing any serious damage to the warship’s combat capability. pic.twitter.com/gkO0XfglXm
— ANI (@ANI) April 26, 2019
आईएनएस विक्रमादित्य लगभग 20 मंजिला इमारत जितना ऊंचा युद्धपोत समुद्र में चलते फिरते किले के समान है. आईएनएस विक्रमादित्य 8 हजार टन से अधिक भार ढोने और 13 हजार किलोमीटर तक अपनी गतिविधियां चलाने में सक्षम है. इस पर 1600 नौसैनिकों सहित मिग-29-के लड़ाकू विमान, कामोव-31, कामोव-28, सीकिंग, एएलएच ध्रुव और चेतक हेलिकॉप्टरों के अलावा तीस विमान और एंटी मिसाइल प्रणालियां तैनात होती है.