Karnataka: रामनगर जिले में हाथी का आतंक, डर के साए में लोग
कर्नाटक के रामनगर जिले में लोग घबराए हुए हैं, क्योंकि यहां हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते लोगों के बीच वन अधिकारियों के खिलाफ गुस्सा है. डोड्डनहल्ली में शुक्रवार की सुबह एक हाथी खेत में घुस गया, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.
रामनगर (कर्नाटक), 22 जुलाई : कर्नाटक के रामनगर जिले में लोग घबराए हुए हैं, क्योंकि यहां हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते लोगों के बीच वन अधिकारियों के खिलाफ गुस्सा है. डोड्डनहल्ली में शुक्रवार की सुबह एक हाथी खेत में घुस गया, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. जब उन्होंने उसे भगाने की कोशिश की तो हाथी ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाथी के हमले से किसी भी ग्रामीण को नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन लोग डरे हुए है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हाथी टेंगीनाकल्लू जंगल से गांव में भटकते हुए आया था. हाथियों के बढ़ते आतंक के चलते लोग वन अधिकारियों की आलोचना कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : उप्र में दुष्कर्म, पॉक्सो समेत विभिन्न अपराधों में साढ़े तीन माह में 2756 अभियुक्तों को सजा
हाथियों के डर से ग्रामीण रात में अपने खेतों में जाने और दिन के उजाले में काम करने से डर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह लंबे समय से हाथी के आतंक के चलते डर के साए में हैं. दवाब पड़ने पर वन अधिकारी हाथी को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं. फिलहाल, हाथी द्वारा खेतों को पहुंचाए गए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.