Karnataka Election: सिद्दारमैया का कोलार से टिकट कटा, स्थानीय नेता मैदान में
पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (Photo: Facebook)

बेंगलुरु, 15 अप्रैल: कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्दारमैया को झटका देते हुए कांग्रेस ने कोलार विधानसभा सीट एक स्थानीय नेता को आवंटित कर दी है. सिद्दारमैया ने कोलार सीट से भी टिकट मांगा था. इस समय वह वरुणा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी ने कोथूर मंजूनाथ को टिकट दिया है. पार्टी के सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के भीतर के अदृश्य हाथों ने सिद्दारमैया को दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के लिए टिकट से वंचित करके सुरक्षित विकल्प से वंचित कर दिया है. यह भी पढ़ें: Karnataka Election: जगदीश शेट्टार कांग्रेस में शामिल हुए तो स्वागत करेंगे- सिद्धारमैया

सिद्दारमैया कोलार को बनाए रखने और वरुण निर्वाचन क्षेत्र से इस्तीफा देने की योजना बना रहे थे. उन्होंने उपचुनाव में अपने बेटे यतींद्र सिद्दारमैया को जिताने की योजना बनाई थी. हालांकि, भाजपा द्वारा वरिष्ठ नेता वी. सोमन्ना के रूप में वरुण निर्वाचन क्षेत्र में दुर्जेय उम्मीदवार को मैदान में उतारने और कांग्रेस द्वारा उन्हें कोलार से टिकट देने से इनकार किए जाने के बाद, सूत्र बताते हैं कि सिद्दारमैया को परेशान करने वाली जगह पर धकेल दिया गया है.

कोथूर मंजूनाथ ने कहा कि आलाकमान ने उनसे बिना पूछे ही उनके नाम की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि सिद्दारमैया को कोलार से उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए. "लेकिन, अगर स्थानीय नेता चाहते हैं कि मैं चुनाव लड़ूं तो मैं लड़ूंगा."