Karnataka Election Result 2023: क्या येदियुरप्पा को साइड करना पड़ा बीजेपी को भारी? कर्नाटक में कहां रह गई कमी
B S Yediyurappa | Photo: PTI

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे का दिन है. इस रेस में कांग्रेस आगे चल रही है. रुझानों से ये साफ हो गया है कि कर्नाटक में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभर रही है. कर्नाटक में कांग्रेस सत्ताधारी बीजेपी को करारी मात देकर पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आती नजर आ रही है. बीजेपी को यहां बड़ा नुकसान होता दिख रहा है. कर्नाटक के साथ बीजेपी अपने पास मौजूद एकमात्र दक्षिणी राज्य को खो देगी. Karnataka Election Result 2023 Winners List: कर्नाटक में किस सीट पर कौन जीता? यहां देखें पूरी विनर लिस्ट.

कर्नाटक में हार का असर लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा. इसके साथ ही बीजेपी का मिशन दक्षिण भी कमजोर होगा. कर्नाटक में बीजेपी की करारी हार के कई कारण सामने आ रहे हैं जिनमें एक पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा (B S Yediyurappa) को साइड करना भी है.

बीजेपी ने चुनाव से पहले सीएम बदलने का फॉर्मूला यहां भी अपनाया लेकिन यह चल न सका. बीजेपी ने येदियुरप्पा की जगह बसवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन सीएम की कुर्सी पर रहते हुए बोम्मई का कोई खास प्रभाव नजर नहीं आया. येदियुरप्पा कर्नाटक की राजनीति का बड़ा चेहरा थे उन्हें हटाने और नजरंदाज करने का नुकसान बीजेपी को झेलना पड़ा.

येदियुरप्पा लोगों के बीच लोकप्रिय थे उन्हें साइड करने के बाद बीजेपी ने अपनी जमी जमाई जमीन छोड़ दी वहीं, कांग्रेस के पास डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया जैसे मजबूत चेहरे थे. येदियुरप्पा को साइड कर चुनावी मैदान में उतरना बीजेपी को महंगा पड़ा.

येदियुरप्पा ने 2008 में पार्टी को सत्ता में लाने के लिए अकेले अपने दम पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. येदियुरप्पा को साइड करने के बाद राजनीतिक विशेषज्ञों ने पहले ही लिंगायत वोट छिटकने का अनुमान लगाया था. पूर्व सीएम येदियुरप्पा की इस समुदाय के वोट बैंक पर अच्छी पकड़ थी, उन्हें नजरंदाज करने की गलती बीजेपी को यहां भी भारी पड़ी.